हाल ही में प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास लेने वाले भारत के सोमदेव देववर्मन अखिल भारतीय टेनिस संघ पर भड़क गए हैं. सोमदेव ने एआईटीए को लंबी चिट्ठी लिखी है. दरअसल हाल ही में चुनी गई डेविस कप टीम से युवा टेनिस प्लेयर सुमित नांगल को बाहर रखा गया है. एआईटीए के सूत्रों ने नांगल को बाहर रखने की वजह उनका खराब व्यवहार बताया.
सोमदेव को इसी पर आपत्ति है क्योंकि उनके मुताबिक नांगल चोटिल हैं और चयन के लिए उपलब्ध ही नहीं हैं. उन्होंने एआईटीए पर एक उभरते हुए खिलाड़ी को बदनाम करने का आरोप लगाया है.
एआईटीए ने तीन से पांच फरवरी के बीच होने वाले एशिया ओसियाना ग्रुप ए मुकाबले के लिए पांच सदस्यीय टीम का चयन किया है. अमूमन टीम में दो रिजर्व सहित छह खिलाड़ी हुआ करते थे. लेकिन इस बार सुमित नांगल बाहर हैं. एआईटीए सूत्रों से सुमित को बाहर रखने की जो वजह सामने आई वो हैरान करने वाली थी. इसमें सुमित पर ज्यादा शराब पीने, प्रैक्टिस से बाहर रहने, बिना इजाजत अपनी महिला मित्र को साथ ले जाने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इस खबर के सामने आने के बाद सोमदेव देववर्मन भड़क गए हैं.
सोमदेव ने एआईटीए को एक लंबा पत्र लिखा है जिसमें पूछा है कि आखिर इस तरह की खबरों से संघ साबित क्या करना चाहता है? क्या संघ में किसी को पता भी है कि नांगल चयन के लिए क्यों उपलब्ध नहीं था? नांगल कंधे की चोट से जूझ रहा है. वो खुद उसकी फिटनेस पर उसके साथ काम कर रहे हैं. लेकिन बजाय अपने एक उभरते खिलाड़ी की केयर करने के संघ उसके बारे में इस तरह के खबरें दे रहा है.
सोमदेव ने लिखा कि अगर नांगल ने कुछ गलत किया भी था तो उससे टीम के कप्तान आनंद अमृतराज ने डील किया और उसके बाद सुमित ने वो गलतियां दोहराई भी नहीं.