scorecardresearch
 

F1 ट्रैक पर चल रहा था भारतीय मूल का प्रवीण, गिरफ्तार किया गया

सिंगापुर ग्रां प्री के दौरान मरीना बे स्ट्रीट सर्किट में ट्रैक पर चलने के आरोप में भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक योगवितम प्रवीण ढोकिया पर मंगलवार को अदालत में ड्राइवरों की जान खतरे में डालने वाला अविवेकी काम करने के लिए आरोप लगाए गए.

Advertisement
X
सिंगापुर ग्रां प्री
सिंगापुर ग्रां प्री

सिंगापुर ग्रां प्री के दौरान मरीना बे स्ट्रीट सर्किट में ट्रैक पर चलने के आरोप में भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक योगवितम प्रवीण ढोकिया पर मंगलवार को अदालत में ड्राइवरों की जान खतरे में डालने वाला अविवेकी काम करने के लिए आरोप लगाए गए. चैनल न्यूज एशिया के अनुसार 27 बरस के योगवितम प्रवीण ढोकिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

ढोकिया रविवार को सिंगापुर ग्रां प्री के दौरान मरीना बे स्ट्रीट सर्किट में ट्रैक पर चल रहा था. उस पर पीनल कोड की धारा 336 (ए) के तहत आरोप लगाए गए हैं. उसकी जमानत राशि 15,000 डॉलर यानी 9,84,606 रुपये तय की गई है और पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है. जमानत की रकम के बारे में ढोकिया ने डिस्ट्रिक्ट जज से कहा, ‘15,000 डॉलर मेरे लिए बहुत ज्यादा हैं. मैं इस समय बेरोजगार हूं. मैंने अपनी सारी बचत टिकटों पर खर्च कर दी. मेरे पास इतना पैसा नहीं है.’ हालांकि जज ने किसी अज्ञात व्यक्ति को फोन करने का उसका अनुरोध मान लिया.

अदालत के फैसले के कुछ घंटे बाद जारी सीसीटीवी फुटेज में उसे ट्रैक पर चलते दिखाया गया. फुटेज में वो टीशर्ट और शॉर्ट्स पहने रेस की विपरीत दिशा में चलते दिख रहे हैं. उसकी इर हरकत के कारण सुरक्षा कार तैनात करनी पड़ी. साथ ही रेस में दूसरे स्थान पर रहे रेडबुल के डेनियल रिकार्डियो ने कहा कि उसके ट्रैक पर आने से रेस का नतीजा प्रभावित हुआ. फेरारी के सेबेस्टियन वेट्टल ने रेस जीती. रेस आयोजक सिंगापुर ग्रां प्री इस मामले में फिया को विस्तृत रिपोर्ट पेश करेगा. ढोकिया इस समय रिमांड पर है. उसके खिलाफ मामला दो सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है और अगली सुनवाई 6 अक्टूबर को होगी. रिपोर्ट में कहा गया कि उसके खिलाफ नए आरोप लगाए जा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement