आईपीएल-6 में स्पॉट फिक्सिंग में चार और क्रिकेटरों का नाम आ रहा है. दिल्ली पुलिस से पूछताछ के दौरान एस श्रीसंत, अंकित चव्हाण, अजित चंदीला ने चार और क्रिकेटरों के फिक्सिंग में लिप्त होने का खुलासा किया है.
ये चारों क्रिकेटर अलग-अलग टीम के हैं और इनमें एक विदेशी खिलाड़ी भी शामिल है. लेकिन फिलहाल पुलिस के खिलाफ इन चारों क्रिकेटरों के खिलाफ कोई सबूत नहीं है जिसके चलते इन चारों क्रिकेटरों से पूछताछ नहीं की गई है. लेकिन पुलिस इन चारों खिलाड़ियों के खिलाफ सबूत जुटाने में लग गई है.
वहीं फिक्सिंग में फंसे अतुल झाला ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी साक्षी झाला क्रिकेटर श्रीसंत से मिली थी, साक्षी झाला महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी की दोस्त हैं.
पुलिस ने साक्षी झाला से भी पूछताछ की है. श्रीसंत ने साक्षी झाला को एक ब्लैकबेरी Z10 गिफ्ट किया था. अतुल झाला ने श्रीसंत को एक टाइगर की फोटो गिफ्ट की थी. अतुल झाला ने पुलिस को बताया कि 6 मई को श्रीसंत जयपुर में उसके घर डिनर पर आया था.
गौरतलब है 5 मई को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स का मैच था. दिल्ली पुलिस की माने तो इस मैच भी फिक्सिंग की गई थी.