फ्रांस ने दूसरे हाफ में पाल पोग्बा के गोल और जोसेफ योबो के आत्मघाती गोल के दम पर नाइजीरिया को 2-0 से हराकर विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.
जुवेंटस के स्टार पोग्बा ने निर्धारित समय से 11 मिनट पहले नाइजीरियाई गोलकीपर विंसेंट एंयीमा को छकाते हुए शानदार हेडर पर गोल किया. फिर आखिरी मिनटों में मथियू वाल्बूना के क्रॉस पर योबो ने गेंद अपने ही गोल में डाल दी. इस हार से नाइजीरिया का पहली बार विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का सपना भी चूर चूर हो गया.
फ्रांस का सामना क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को जर्मनी या अल्जीरिया से होगा. यह हार फ्रांस में बसे नाइजीरियाई गोलकीपर एंयीमा के लिये भी काफी निराशाजनक रही जिसने पूरे मैच में कई शानदार गोल बचाकर उम्मीदें बनाये रखी थी. दिदिएर डेसचैम्प्स की फ्रांसीसी टीम हालांकि जीत की हकदार थी जिसने पूरे मैच में अपना दबदबा बनाये रखा था. नाइजीरिया ने 1998 में फ्रांस में हुए विश्व कप के बाद पहली बार अंतिम 16 में प्रवेश किया था. यहां माने गारिंचा नेशनल स्टेडियम पर जमा दर्शकों ने तालियां बजाकर टीम को विदाई दी.