विश्व की नंबर एक खिलाड़ी सिमोना हालेप ने फ्रेंच ओपन का महिला सिंगल्स खिताब जीत लिया है. रविवार को फाइनल में रोमानियाई स्टार हालेप नेअमेरिका की वर्ल्ड नंबर-10 स्लोआने स्टीफंस को 3-6, 6-4, 6-1 से मात दी.
इसके साथ ही सिमोना हालेप पहली बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने में कामयाब हुईं. तीसरी बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में उतरीं हालेप ने 2 घंटे 3 मिनट में स्टीफंस की चुनौती ध्वस्त की. वह 40 साल में ग्रैंड स्लैम पर कब्जा करने वाली पहली रोमानियाई महिला खिलाड़ी भी बन गईं.
.@Simona_Halep has her first Grand Slam singles title!
She completes an emotional 3-6, 6-4, 6-1 win over S. Stephens to become the first 🇷🇴 woman in 40 years to win a Grand Slam 🏆.
📹: 2015 #USOpen pic.twitter.com/aM9O1XXL4d
— US Open Tennis (@usopen) June 9, 2018
26 साल की हालेप को इससे पहले 2014 और 2017 में फ्रेंच ओपन के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. इस साल वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी से हार गई थीं.
हालेप ने स्पेन की वर्ल्ड नंबर-3 गारबाइन मुगुरुजा को 6-1, 6-4 से शिकस्त देकर मौजूदा फ्रेंच ओपन के फाइनल में प्रवेश किया था. उधर, 2017 की अमेरिकी ओपन चैंपियन स्टीफंस ने दूसरे सेमीफाइनल में हमवतन मेडिसन कीज को 6-4, 6-4 से पराजित किया था.
स्लोआने स्टीफंस
सिमोना हालेपः ग्रैंड स्लैम सिंगल्स में अब तक के श्रेष्ठ प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलियाई ओपन: फाइनल- 2018
फ्रेंच ओपन: विनर -2018
विंबलडन: सेमीफाइनल-2014
यूएस ओपन: सेमीफाइनल-2015