रोलां गैरो के 'बादशाह' स्पेनिश स्टार राफेल नडाल ने रविवार को रिकॉर्ड 13वीं बार फ्रेंच ओपन सिंगल्स खिताब जीत लिया. इस धमाकेदार खिताबी जीत के साथ ही 34 साल के नडाल ने 20वें ग्रैंड स्लैम टाइटल पर कब्जा कर अपने महान प्रतिद्वंद्वी 39 साल के रोजर फेडरर की बराबरी कर ली.
राफेल नडाल ने फाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों में 6-0, 6-2, 7-5 से मात दी. 18वें ग्रैंड स्लैम खिताब के लिए उतरे जोकोविच लाल बजरी पर नडाल से पार नहीं पा सके. यह मुकाबला 2 घंटे 41 मिनट तक चला.
Pure joy 😍@RafaelNadal #RolandGarros pic.twitter.com/b9k9aR9q5P
— Roland-Garros (@rolandgarros) October 11, 2020
फ्रेंच ओपन में दोनों का सामना 8वीं बार हुआ और नडाल 7वीं बार विजयी रहे. ओवरऑल ग्रैंड स्लैम की बात करें तो दोनों के बीच यह 16वां मुकाबला था, नडाल ने 10वीं जीत हासिल की.
🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆@RafaelNadal conquers Novak Djokovic 6-0 6-2 7-5 to remain perfect in Paris finals and earn title 1️⃣3️⃣ at #RolandGarros pic.twitter.com/lzOz5dmoqQ
— Roland-Garros (@rolandgarros) October 11, 2020
सबसे ज्यादा मेंस सिंगल्स ग्रैंड स्लैम टॉप-3 (ऑल टाइम)
1. रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड) 20 (ऑस्ट्रेलियन-6, फ्रेंच-1, विंबलडन-8, यूएस-5)
- राफेल नडाल (स्पेन) 20 (ऑस्ट्रेलियन-1, फ्रेंच-13, विंबलडन-2, यूएस-4)
2. नोवाक जोकोविच (सर्बिया ) 17 (ऑस्ट्रेलियन-8, फ्रेंच-1, विंबलडन-5, यूएस-3)
3. पीट सैम्प्रास (अमेरिका) 14 (ऑस्ट्रेलियन-2, फ्रेंच-0, विंबलडन-7, यूएस-5)
रोलां गैरो पर राफेल नडाल का ये 102 वां मैच था. यह उनकी रिकॉर्ड 100वीं जीत रही. यहां अब तक उन्होंने दो ही मुकाबले गंवाए हैं.
Slam No. 2️⃣0️⃣@RafaelNadal #RolandGarros pic.twitter.com/HDb5wVqoTn
— Roland-Garros (@rolandgarros) October 11, 2020
फ्रेंच ओपनः टॉप-3 विनर्स (ओपन एरा)
1. राफेल नडाल (स्पेन) 13 बार (2005, 2006, 2007, 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2017, 2018, 2019, 2020)
2. बी. बोर्ग (स्वीडन) 6 बार (1974, 1975, 1978, 1979, 1980, 1981)
3. मैट्स विलैंडर (स्वीडन) 3 बार (1982, 1985, 1988)
नडाल ने अपने पसंदीदा टूर्नामेंट में खिताबी जीत के दौरान इस साल एक भी सेट नहीं गंवाया. दुनिया के दूसरे नंबर के इस खिलाड़ी की फ्रेंच ओपन में यह 100वीं जीत भी है. उन्होंने रोलां गैरो पर जीत-हार के रिकॉर्ड को 100-2 तक पहुंचाया. इस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल में नडाल का रिकॉर्ड 26-0 हो गया है. पेरिस में नडाल की यह लगातार चौथी खिताबी जीत है.
स्पेन के इस दिग्गज खिलाड़ी ने इससे पहले 2005-08 के बीच लगातार चार और फिर 2010-14 के बीच लगातार पांच बार फ्रेंच ओपन खिताब जीता. इसके अलावा वह चार बार अमेरिकी ओपन, दो बार विंबडलन और एक बार ऑस्ट्रेलिया ओपन का खिताब भी जीत चुके हैं.