लाल बजरी के बादशाह राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपने दबदबे के अनुरूप प्रदर्शन करते हुआ सीधे सेटों में जीत दर्ज कर अपने अभियान की शुरुआत की. फ्रेंच ओपन में अपने 14वें खिताब और रिकॉर्ड 21वें ग्रैंड स्लैम खिताब की कवायद में लगे नडाल ने पहले दौर के मैच में ऑस्ट्रेलिया के 21 वर्षीय अलेक्सी पोपिरिन को 6-3, 6-2, 7-6 (3) से हराया.
इस तरह से उन्होंने फ्रेंच ओपन में लगातार 26 सेट जीत लिये हैं. इनमें डोमिनिक थीम के खिलाफ 2019 के फाइनल के आखिरी दो सेट तथा 2020 के सात मैचों में सभी 21 सेट में जीत शामिल हैं. कोविड-19 के कारण पिछले साल फ्रेंच ओपन सितंबर-अक्टूबर में खेला गया था.
नडाल ने जीत के बाद कहा, 'मैं चोट को लेकर थोड़ा डरा हुआ था, लेकिन यह अतीत की बात है. इस बार सब कुछ अधिक सहज है.'
नडाल तीसरे सेट में 5-2 से पीछे चल रहे थे, लेकिन इसके बाद उनके अनुभव के सामने पोपिरिन की एक नहीं चली. नडाल ने इस बीच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को गलतियां करने के लिए मजबूर किया.
Rafa Rolls ⇰
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 1, 2021
🇪🇸@RafaelNadal saves set points in set three to complete a 6-3, 6-2, 7-6(3) win over 21-year-old 🇦🇺Popyrin. #RolandGarros pic.twitter.com/acRLzVFbaP
फ्रेंच ओपन ने रैंकिंग के आधार पर वरीयता तय की है और इसलिए नडाल को तीसरी वरीयता हासिल है. नोवाक जोकोविच को पहली, जबकि दानिल मेदवेदेव को दूसरी वरीयता प्राप्त है.
जोकोविच ने मंगलवार की रात को टेनिस सैंडग्रेन को दो घंटे से भी कम समय में 6-2, 6-4, 6-2 से हराया. जोकोविच ने छह ब्रेक प्वाइंट बचाये और 33 विनर्स लगाए.
महिलाओं में शीर्ष रैंकिंग की ऐश बार्टी ने तीन सेट तक जूझने के बाद अमेरिका की बर्नार्डा पेरा को 6-4, 3-6, 6-2 से पराजित किया. दो बार की विंबलडन चैंपियन पेट्रा क्विटोवा एड़ी की चोट के कारण टूर्नामेंट से हट गईं, जबकि पुरुष वर्ग में 7वीं वरीयता प्राप्त आंद्रे रूबलेव को पांच सेट में हार का सामना करना पड़ा.