पांच बार के चैंपियन ब्राजील के लिए अंतरराष्ट्रीय फुटबाल में यह सबसे शर्मनाक हार है. मैच के बाद न सिर्फ खिलाड़ी फूट-फूटकर रोए, बल्कि पूरा स्टेडियम भी रो रहा था. जर्मनी ने ब्राजील को 7-1 से हराकर रिकॉर्ड आठवीं बार विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया. देर रात से ही सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर इस मैच के खूब चर्चे रहे. कहीं, ब्राजील के लिए दुख, तो जर्मनी की तारीफ. इसी के साथ ब्राजील की हार पर अजीब किस्म के ट्वीट्स भी हुए. पेश हैं कुछ ट्वीट्स:
Neymar coming out in the end of the game like pic.twitter.com/xRpbpqh9YG
— World Cup 2014 (@World) July 8, 2014
1 ओला शमूएल टॉक्सिन: विनाशकारी आपदा......
2 एक पोस्ट पर लिखा था, ‘‘यदि आप हारने जा रहे हैं तो ऐसे अंतर से हारें कि गिनीज बुक में आपका नाम दर्ज हो जाये.’’
BREAKING: Live picture of Brazil's Christ the Redeemer statue pic.twitter.com/qVwhfydUTY
— World Cup 2014 (@World) July 8, 2014
3 @जीनियस फुटबॉल: पुर्तगाल में रोनाल्डो, ब्राजील में नेमार और अर्जेंटीना में मेस्सी हैं........ और जर्मनी एक टीम है.
4 एक अन्य पोस्ट में था, "ब्राजील की हार का दुख सिर्फ कांग्रेस ही समझ सकती है."
Germany's goalkeeper pic.twitter.com/mqtr7st5zE
— World Cup 2014 (@World) July 8, 2014
5. एक फुटबॉल प्रेमी ने लिखा, लड़कों से गलतियां हो जाती है.
6 मोहम्मद मजहरुल हक: नेमार बीमार, ब्राजील बेकार, शर्मनाक हार और जर्मनी बिंदास.
"Stop! Stop he's already dead!" #WorldCup2014 #BrazilvsGermany pic.twitter.com/C0kG0pLPRb
— SimpsonsQOTD (@SimpsonsQOTD) July 8, 2014
7 चंदाचक्रनारायण: इनकी हालत तो कांग्रेस जैसी हो गई.....हमारे नेता हारने बाद गम भुलाने के लिये विदेश जाते हैं...गम भुलाने के लिये ब्राजीलियन भारत आ सकते हैं आपका स्वागत है.
Brazil as the game went on.. | pic.twitter.com/FAhqXBTXls
— 2014 World Cup (@2014WorIdCup) July 8, 2014
8 तारा चंद: नेमार और कप्तान सिलवा के बिना ब्राजील की टीम सचमुच अपंग लग रही थी, ना कोई लय थी और ना कोई लाइन थी. जर्मनी की टीम जहां चाहे वहां गोल ठोक रही थी. लग ही नहीं रहा था की एक सेमी फाइनल मे पहुंचने वाली टीम किसी क्लब की टीम से भी गई गुजरी होगी.