scorecardresearch
 

वर्ल्ड कप में गगन नारंग ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, मिला ओलंपिक का टिकट

भारतीय निशानेबाज गगन नारंग ने अमेरिका के फोर्ट बेनिंग में चल रहे आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में शुक्रवार को 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता. इस जीत के साथ ही उन्होंने 2016 में होने वाले रियो ओलंपिक खेलों के लिए अपनी जगह पक्की कर ली.

Advertisement
X
Gagan Narang bags World Cup bronze, secures berth in Rio Olympics
Gagan Narang bags World Cup bronze, secures berth in Rio Olympics

भारतीय निशानेबाज गगन नारंग ने अमेरिका के फोर्ट बेनिंग में चल रहे आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में शुक्रवार को 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता. इस जीत के साथ ही उन्होंने 2016 में होने वाले रियो ओलंपिक खेलों के लिए अपनी जगह पक्की कर ली.

Advertisement

लंदन ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले नारंग ने कुल 185.8 अंक बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया. अमेरिका के माइकल मैकफैल (208.8) ने गोल्ड और नॉर्वे के ओले क्रिस्टियन ब्राइन (206.3) ने सिल्वर मेडल जीता. इस इवेंट से मैकफैल को भी ओलंपिक का टिकट मिला.

इससे पहले प्रतियोगिता में नारंग और भारत के एकमात्र ओलंपिक व्यक्तिगत गोल्ड मेडल विजेता अभिनव बिंद्रा 10 मीटर एयर राइफल में क्वॉलिफाई करने में नाकाम रहे. नारंग रियो ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने वाले तीसरे भारतीय निशानेबाज हैं. उनसे पहले जीतू राय और अपूर्वी चंदेला ने ओलंपिक का कोटा स्थान हासिल किया था.

चंदेला ने पिछले महीने कोरिया में वर्ल्ड कप में 10 मीटर राइफल में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर ओलंपिक का कोटा स्थान हासिल किया था. पिस्टल निशानेबाज जीतू राय ने पिछले साल स्पेन के ग्रेनाडा में वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत को पहला ओलंपिक कोटा स्थान दिलाया था. उन्होंने तब 50 मीटर फ्री पिस्टल स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता था. प्रत्येक देश निशानेबाजी की 15 स्पर्धाओं में अधिक से अधिक 30 कोटा स्थान हासिल कर सकता है.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement