scorecardresearch
 

गौतम गंभीर को आया गुस्सा, फिर दी सफाई

कोलकाता नाइट राइडर्स और हैदराबाद सनराइजर्स के बीच रविवार को हुए मैच के दौरान केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर का एंग्री यंग मैन रूप देखने को मिला. अंपायर के फैसले से नाखुश दिखे गंभीर ने बल्ला झटक कर अपना गुस्सा दिखाया था. हालांकि मैच के बाद उन्होंने अपनी इस प्रतिक्रिया पर सफाई भी दी.

Advertisement
X
गौतम गंभीर
गौतम गंभीर

कोलकाता नाइट राइडर्स और हैदराबाद सनराइजर्स के बीच रविवार को हुए मैच के दौरान केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर का 'एंग्री यंग मैन' रूप देखने को मिला. अंपायर के फैसले से नाखुश दिखे गंभीर ने बल्ला झटक कर अपना गुस्सा दिखाया था. हालांकि मैच के बाद उन्होंने अपनी इस प्रतिक्रिया पर सफाई भी दी.

Advertisement

गुस्से पर गंभीर की सफाई
गंभीर ने मैच के बाद कहा, 'अगर गेंद मेरे बल्ले से लगकर जाती तो मैं इस तरह की प्रतिक्रिया नहीं देता. यह उस लम्हें की गहमागहमी में हो गया.' गंभीर को डेल स्टेन की गेंद पर अंपायर निगेल लॉन्ग ने आउट दिया था. विकेट के पीछे नमन ओझा ने कैच लपका था हालांकि रिप्ले में भी साफ दिख रहा था कि गेंद गंभीर के बल्ले से लगकर नहीं गई है. गंभीर इस फैसले से काफी नाराज दिखे और डग आउट पहुंचकर गुस्से में अपना बल्ला भी झटका.

गंभीर हुए खराब अंपायरिंग का शिकार...
इस पूरे मामले में हैदराबाद सनराइजर्स के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से भी गंभीर के पक्ष में ट्वीट किया गया. ट्वीट में लिखा गया कि गंभीर खराब अंपायरिंग का शिकार हुए.

गंभीर ने गेंदबाजों को दिया जीत का श्रेय
गंभीर ने मैच के बाद कहा, 'इस तरह के विकेट पर मैं अपने गेंदबाजों को पूरा श्रेय देना चाहता हूं. यह हमारे लिए महत्वपूर्ण मैच था. विकेट अच्छा था और हम तीन स्पिनरों के साथ खेल रहे थे. स्पिनरों को मदद नहीं मिल रही थी और ऐसे में हम 160 रन के आस-पास के लक्ष्य का पीछा करने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन तीनों स्पिनरों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की.'

Advertisement

'कैच छोड़ा इसलिए हारे हम'
हैदराबाद के कप्तान डेरेन सैमी ने हार के लिए अपनी पारी के अंतिम ओवरों में काफी अधिक खाली गेंदों और केकेआर की पारी में दो अहम कैच छोड़ने को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, 'हमें अपनी पारी के अंत में खाली गेंद खेलने का खामियाजा भुगतना पड़ा. गेंदबाजों ने हमें वापसी दिलाकर मैच में बनाए रखा. हमें पता है कि मैच जीतने के लिए कैच पकड़ने होते हैं लेकिन हमने दो महत्वपूर्ण कैच छोड़े.' सैमी ने कहा, 'हम महत्वपूर्ण मौकों का फायदा नहीं उठा पाए. अब भी सब कुछ खत्म नहीं हुआ है। हमें बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे और बाकी नतीजों के भी अपने पक्ष में होने की उम्मीद करनी होगी.'

Advertisement
Advertisement