scorecardresearch
 

गांगुली बोले, सहवाग को निकालने में धोनी का हाथ

टीम इंडिया में फूट की खबरों को एक बार फिर से हवा मिली है. इस बार हवा देने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हैं. सौरव गांगुली ने कहा है कि वीरेंद्र सहवाग को टीम से बाहर करने में मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का हाथ है. उन्होंने सहवाग को टीम से निकाले जाने पर आश्चर्य व्यक्त किया.

Advertisement
X
सौरव गांगुली
सौरव गांगुली

टीम इंडिया में फूट की खबरों को एक बार फिर से हवा मिली है. इस बार हवा देने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हैं. सौरव गांगुली ने कहा है कि वीरेंद्र सहवाग को टीम से बाहर करने में मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का हाथ है. उन्होंने सहवाग को टीम से निकाले जाने पर आश्चर्य व्यक्त किया.

Advertisement

'नजफगढ़ के नवाब' की अनदेखी तस्वीरें

गांगुली ने कहा, 'यह कहना मुश्किल है कि सेलेक्शन में धोनी से कुछ भी नहीं पूछा जाता. अगर धोनी किसी खिलाड़ी को टीम में सेलेक्ट करने के लिए कहते हैं, तो सेलेक्टर्स न नहीं कह सकते. कहा जा सकता है कि सहवाग को टीम से बाहर करने के मुद्दे पर कप्तान धोनी की सहमति रही होगी, हालांकि वह मीटिंग में नहीं थे.'

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, 'मैं वीरेंद्र सहवाग को टीम से निकाले जाने पर चकित हुआ था. यदि धोनी और सचिन तेंदुलकर अपने मौजूदा फॉर्म में टीम में जगह बनाने में कामयाब हैं, तो सहवाग को बाहर का रास्ता दिखाए जाने का कोई सवाल नहीं था.' उन्होंने सहवाग को टेस्ट क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक बताया और कहा कि भारतीय टीम को उनकी कमी खलेगी.

Advertisement
Advertisement