scorecardresearch
 

ODI में द. अफ्रीका की किस्मत बदलना चाहते हैं कर्स्टन

भारतीय टीम के बाद दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम को कामयाबी की बुलंदियों पर ले जाने वाले करिश्माई कोच गैरी कर्स्टन अब वनडे टीम का मुस्तकबिल बदलना चाहते हैं.

Advertisement
X

भारतीय टीम के बाद दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम को कामयाबी की बुलंदियों पर ले जाने वाले करिश्माई कोच गैरी कर्स्टन अब वनडे टीम का मुस्तकबिल बदलना चाहते हैं.

Advertisement

कर्स्टन के साथ भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक रैंकिंग पर पहुंची और विश्व कप 2011 जीता, उसके बाद उन्होंने भारतीय टीम से विदा ले ली थी.

दक्षिण अफ्रीका को दो साल से भी कम समय में उन्हें टेस्ट क्रिकेट के शिखर पर पहुंचा दिया. अब उनके सामने चुनौती वनडे टीम को सफलता दिलाने की है.

कर्स्टन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज से पहले कहा, ‘हम वनडे क्रिकेट में भी सर्वोच्च स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं.’

कोच्चि में दूसरे वनडे में भारत के हाथों इंग्लैंड की हार के बाद दक्षिण अफ्रीका आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हो जायेगा. दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हालांकि करीबी मुकाबला है.

दक्षिण अफ्रीका जून में इंग्लैंड में होने वाली चैम्पियंस ट्राफी में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है लेकिन उसकी नजरें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 2015 में होने वाले विश्व कप पर है.

Advertisement

कर्स्टन ने कहा, ‘इनमें से कोई टूर्नामेंट जीतना हमारे लिये बहुत महत्वपूर्ण है. हमारे पास इस साल सुनहरा मौका है क्योंकि हमें करीब 23 वनडे मैच खेलने हैं और वनडे क्रिकेट पर काफी जोर रहेगा.’

Advertisement
Advertisement