भारतीय टीम के बाद दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम को कामयाबी की बुलंदियों पर ले जाने वाले करिश्माई कोच गैरी कर्स्टन अब वनडे टीम का मुस्तकबिल बदलना चाहते हैं.
कर्स्टन के साथ भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक रैंकिंग पर पहुंची और विश्व कप 2011 जीता, उसके बाद उन्होंने भारतीय टीम से विदा ले ली थी.
दक्षिण अफ्रीका को दो साल से भी कम समय में उन्हें टेस्ट क्रिकेट के शिखर पर पहुंचा दिया. अब उनके सामने चुनौती वनडे टीम को सफलता दिलाने की है.
कर्स्टन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज से पहले कहा, ‘हम वनडे क्रिकेट में भी सर्वोच्च स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं.’
कोच्चि में दूसरे वनडे में भारत के हाथों इंग्लैंड की हार के बाद दक्षिण अफ्रीका आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हो जायेगा. दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हालांकि करीबी मुकाबला है.
दक्षिण अफ्रीका जून में इंग्लैंड में होने वाली चैम्पियंस ट्राफी में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है लेकिन उसकी नजरें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 2015 में होने वाले विश्व कप पर है.
कर्स्टन ने कहा, ‘इनमें से कोई टूर्नामेंट जीतना हमारे लिये बहुत महत्वपूर्ण है. हमारे पास इस साल सुनहरा मौका है क्योंकि हमें करीब 23 वनडे मैच खेलने हैं और वनडे क्रिकेट पर काफी जोर रहेगा.’