scorecardresearch
 

गैरी कर्स्टन को मिली दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच की कमान

आईपीएल में अब तक एक भी सीजन नहीं जीत पाई दिल्ली डेयरडेविल्स की नैया अब गैरी कर्स्टन पार लगाएंगे. इस पूर्व भारतीय कोच को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सातवें सीजन के लिये दिल्ली डेयरडेविल्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है.

Advertisement
X
अपने परिवार के साथ गैरी कर्स्टन
अपने परिवार के साथ गैरी कर्स्टन

आईपीएल में अब तक एक भी सीजन नहीं जीत पाई दिल्ली डेयरडेविल्स की नैया अब गैरी कर्स्टन पार लगाएंगे. इस पूर्व भारतीय कोच को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सातवें सीजन के लिये दिल्ली डेयरडेविल्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के इस 45 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर को टीम का भाग्य बदलने के लिये कोच बनाया गया है, क्योंकि आईपीएल की सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाइजी पिछले सीजन में आठवें स्थान पर रही थी. कर्स्टन ने भारत की राष्ट्रीय टीम को 2011 में विश्व कप में जीत दिलायी थी और टेस्ट टीम को नंबर एक स्थान पर ले गये थे.

हालांकि सहयोगी स्टाफ वही रहेंगे, जिसमें एरिक सिमन्स सहायक कोच के तौर पर काम कर रहे हैं. टी ए शेखर टीम के मेंटर बने रहेंगे. मुश्ताक अहमद के भी एक बार फिर स्पिन सलाहकार बनने की उम्मीद है.

कर्स्टन बोले- मेरे लिए सम्मान की बात
कर्स्टन ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘भारत और दक्षिण अफ्रीका की अंतरराष्ट्रीय टीमों के साथ काम करने के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के साथ काम करना सम्मान की बात है. मैंने हमेशा ही कहा है कि अच्छी टीम तैयार करना एक प्रक्रिया होती है और मैं क्रिकेट की फ्रेंचाइजी के साथ नई चुनौती की जिम्मेदारी उठाने को तैयार हूं.’ उन्होंने स्वीकार किया कि उनके पुराने मित्र सिमन्स की वजह से ही उन्हें मुख्य कोच के पद की पेशकश की गई.

Advertisement

कर्स्टन ने कहा, ‘मेरे नाम की सिफारिश सिमन्स द्वारा की गई थी और फ्रेंचाइजी के मालिकों से बात करने के बाद मैंने उन्हें अच्छा व्यक्ति पाया. मेरा काम खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ करने में मदद करना होगा. सिमन्स की मौजूदगी से भी काफी मदद मिलेगी.’

उन्होंने कहा, ‘अपने परिवार के प्रति प्रतिबद्धताओं को देखते हुए अपने करियर के इस दौर में आईपीएल अच्छी चीज है. मेरा परिवार मेरी प्राथमिकता है और एक साल में तीन महीने आईपीएल को देना मेरे लिये ठीक रहेगा.’ नवनियुक्त चीफ कोच ने स्वीकार किया कि अच्छी टीम बनाने के लिये काफी सोच-विचार करना होगा, क्योंकि अगले साल आईपीएल सात से पहले नीलामी की जायेगी.

Advertisement
Advertisement