scorecardresearch
 

सहवाग से कोई खुन्नस नहीं, हमें डेल्ही डेयर डेविल्स की पूरी टीम नए सिरे से बनानी थीः गैरी कर्स्टन

वीरेंद्र सहवाग को टीम में बरकरार नहीं रखने के फैसले को लेकर चर्चाओं के लंबे दौर के बीच दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच गैरी कर्स्टन बोले, पूरी तरह से नई टीम बनाने का फैसला प्रबंधन ने पहले ही ले लिया था.

Advertisement
X

वीरेंद्र सहवाग को टीम में बरकरार नहीं रखने के फैसले को लेकर चर्चाओं के लंबे दौर के बीच दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच गैरी कर्स्टन बोले, पूरी तरह से नई टीम बनाने का फैसला प्रबंधन ने पहले ही ले लिया था.

Advertisement

कोच कर्स्टन बोले, हमने तय किया था कि नीलामी में सभी नए प्लेयर्स लिए जाएंगे. पिछले सीजन के एक भी खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया जाएगा. ऐसे में सवाल सहवाग को रखने या नहीं रखने का नहीं था. गैरी बोले कि यह फैसला सही है या गलत, इसका फैसला तो सीजन के बाद ही होगा. मगर हमारे सामने यही विकल्प था.

टीम डेयर डेविल्स के नए कप्तान हैं इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज केविन पीटरसन. पीटरसन और दूसरे खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस के पहले दिन किर्स्टन ने तालमेल पर अधिक जोर दिया. उन्होंने कहा, मैच से पहले आठ दिन बचे हैं और आपस में तालमेल बहुत जरूरी है. सभी को एक दूसरे की सोहबत का लुत्फ लेना होगा.

पहली बार आईपीएल में बतौर कोच
आईपीएल में कोचिंग कर्स्टन के लिए बिल्कुल नया अनुभव होगा. उन्होंने कहा, मेरे लिए यह नई चुनौती है और मैं इसके लिए बेकरार हूं. भारत लौटना मुझे अच्छा लगा. मुझे हमेशा से पता था कि मैं कभी न कभी लौटूंगा.मुझे टी20 क्रिकेट पसंद है और मैंने लगभग सारे मैच देखे हैं. युवराज सिंह के बारे में पूछने पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा, मैं सिर्फ दिल्ली डेयरडेविल्स के बारे में बोलूंगा.

Advertisement
Advertisement