लंबे समय से चल रही खराब फॉर्म के कारण टेस्ट टीम से बाहर किये गये भारत ‘ए’ के कप्तान गौतम गंभीर शनिवार को जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन दिवसीय क्रिकेट अभ्यास मैच में टीम की अगुवाई करेंगे तो उनकी कोशिश खुद को साबित करने की होगी.
बायें हाथ के गेंदबाज ने तीन साल से टेस्ट शतक नहीं जड़ा है, उन्हें 22 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज की टीम से बाहर कर दिया गया. उनकी जगह शिखर धवन को लिया गया जिन्हें पहले ए टीम का कप्तान बनाया गया था.
गंभीर को एक समय सीनियर राष्ट्रीय टीम में कप्तान की भूमिका की दौड़ में देखा जा रहा था लेकिन खराब फॉर्म के कारण वह इस जगह पहुंच गये. भारत ए लाइन अप में वह अब भी बड़े स्टार हैं और बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ शुरुआती अभ्यास मैच में ठीक ठाक प्रदर्शन करने वाली ऑस्ट्रेलिया की मजबूत खिलाड़ियों के टीम के खिलाफ खुद को साबित करना चाहेंगे.
ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष खिलाड़ी, जिसमें कप्तान माइकल क्लार्क भी शामिल हैं, वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीमित ओवरों की सीरीज में खेल रहे थे, जिससे वे पहले अभ्यास मैच में नहीं खेल पाये थे. शुरुआती दो दिवसीय मैच यहीं खेला गया था जो ड्रा हुआ था.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने इस दौरान परिस्थितियों का जायजा लिया, उनके गेंदबाजों ने भी टर्निंग पिच पर अच्छा प्रदर्शन कर आत्मविश्वास हासिल किया. हालांकि टर्निंग पिच गेंदबाजों के लिये चुनौतीपूर्ण होने की उम्मीद है. भारत ए टीम की बल्लेबाजी कुछ मशहूर चेहरों जैसे रोहित शर्मा, मनोज तिवारी और अंजिक्य रहाणे पर निर्भर होगी.
टीम में कुछ नये चेहरे भी शामिल हैं, जिसमें जीवनजोत सिंह ने 10 प्रथम श्रेणी मैचों में 995 रन जुटाये हैं. मुंबई की ओर से तीन शतक और आठ अर्धशतकों की मदद से 966 रन बनाकर इस रणजी ट्राफी सत्र के दूसरे सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ी अभिषेक नायर भी इसमें शामिल हैं.
नायर ने 19 विकेट चटकाकर मुंबई को 40वां रणजी ट्राफी खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी में भी वह शीर्ष पर रहे और उन्हें पुणे वारियर्स ने 3.5 करोड़ रुपये में खरीदा. ऑस्ट्रेलियाई टीम हालांकि चाहेगी कि मांसपेशियों में खिंचाव से उबर रहे कप्तान माइकल क्लार्क इस मैच के लिये फिट हों और टेस्ट सीरीज से पहले कुछ अभ्यास हासिल कर लें.
क्लार्क ने कहा था, ‘क्रिकेट के हिसाब से मैं बल्लेबाजी और गेंदबाजी में भारतीय हालात का जायजा लेने के लिये क्रीज पर कुछ समय बिताना चाहता हूं, मुझे इसकी जरूरत लगती है. कप्तान के तौर पर भी मैं ऐसा चाहता हूं क्योंकि भारत आस्ट्रेलिया से बिलकुल अलग तरह का स्थान है. लेकिन मैं विशेषज्ञों की सलाह लूंगा और देखूंगा कि उनका क्या करना है.’ स्टार ऑल राउंडर शेन वाटसन भी कुछ अभ्यास करना चाहेंगे.
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत ए: गौतम गंभीर (कप्तान), जीवनजोत सिंह, रोहित शर्मा, मनोज तिवारी, अंजिक्य रहाणे, सी गौतम, राकेश ध्रुव, जलज सक्सेना, मनप्रीत गोनी, विनय कुमार, धवल कुलकर्णी, अशोक मनेरिया, अभिषेक नायर.
ऑस्ट्रेलिया: माइकल क्लार्क (कप्तान), डेविड वार्नर, एड कोवान, फिलिप ह्यूज, शेन वाटसन, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, मैथ्यू वेड :विकेटकीपर:, ग्लेन मैक्सवेल, मोइजेज हेनरिक्स, मिशेल जानसन, जेम्स पैटिनसन, मिशेल स्टार्क, पीटर सिडल, जैकसन बर्ड, जेवियर होहर्टी, नाथन ल्योन.