scorecardresearch
 

दिवंगत क्रिकेटर अंकित के परिवार की मदद करेंगे गौतम गंभीर

क्रिकेट जगत अभी ऑस्ट्रलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की मौत सदमे से उबरा भी नहीं था, कि एक खिलाड़ी की मैदान पर चोट लगने के बाद मौत गई.

Advertisement
X
अंकित केसरी
अंकित केसरी

Advertisement
क्रिकेट जगत अभी ऑस्ट्रलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की मौत सदमे से उबरा भी नहीं था, कि एक और खिलाड़ी की मैदान पर चोट लगने के बाद मौत हो गई. बंगाल के युवा क्रिकेटर अंकित केसरी की सोमवार को मौत हो गई थी. इस वक्त हर कोई अंकित की मौत के गम में डूबा है. ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर भी इससे अछूते नहीं हैं. गंभीर ने अंकित की मौत पर शोक जताते हुए कहा है कि उनकी आईपीएल टीम दिवंगत क्रिकेटर अंकित केसरी के परिवार की हरसंभव मदद करेगी.

गंभीर ने कहा कि वह अब हमारे बीच नहीं है और इससे हम दुखी हैं. उन्होंने कहा कि अंकित के परिवार ने जो खोया है, उसकी भरपाई तो नहीं हो सकती. लेकिन मैं यह आश्वासन देता हूं कि केकेआर की टीम उसके परिवार के लिए जो बन पड़ेगा, करेगी. अंकित की दुखद मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सचिन तेंदुलकर, शाहरुख खान और ममता बनर्जी जैसी हस्तियों ने भी शोक जताया है.

Advertisement

गौरतलब है कि फिलिप ह्यूज की मौत के बाद कंगारू कप्तान माइकल क्लार्क ने भी उनके परिवार को उन मुश्किल हालात में संभाला था. ऐसे समय में गौतम गंभीर का अंकित के परिवार के साथ खड़ा होना एक सहारे की तरह है.

Advertisement
Advertisement