गंभीर ने कहा कि वह अब हमारे बीच नहीं है और इससे हम दुखी हैं. उन्होंने कहा कि अंकित के परिवार ने जो खोया है, उसकी भरपाई तो नहीं हो सकती. लेकिन मैं यह आश्वासन देता हूं कि केकेआर की टीम उसके परिवार के लिए जो बन पड़ेगा, करेगी. अंकित की दुखद मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सचिन तेंदुलकर, शाहरुख खान और ममता बनर्जी जैसी हस्तियों ने भी शोक जताया है.
गौरतलब है कि फिलिप ह्यूज की मौत के बाद कंगारू कप्तान माइकल क्लार्क ने भी उनके परिवार को उन मुश्किल हालात में संभाला था. ऐसे समय में गौतम गंभीर का अंकित के परिवार के साथ खड़ा होना एक सहारे की तरह है.