scorecardresearch
 

T20: सूर्यकुमार को बाहर करने पर भड़के गंभीर, बोले- वो 21 नहीं, 30 साल के हैं

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में मिली हार के बाद टीम सेलेक्शन को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. तीसरे मैच में सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया. सूर्यकुमार ने दूसरे टी20 मैच से अपना डेब्यू किया, लेकिन उन्हें एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिला था. 

Advertisement
X
Gautam Gambhir and Suryakumar Yadav (@BCCI)
Gautam Gambhir and Suryakumar Yadav (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तीसरे टी20 में मिली हार के बाद टीम सेलेक्शन पर सवाल उठाए जा रहे
  • सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग XI से बाहर कर दिया गया था
  • पूर्व ओपनर गंभीर ने टीम मैनेजमेंट को आड़े हाथ लिया है

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में मिली हार के बाद टीम सेलेक्शन को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. तीसरे मैच में सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया. सूर्यकुमार ने दूसरे टी20 मैच से अपना डेब्यू किया, लेकिन उन्हें एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिला था. 

Advertisement

भारत ने तीसरे मैच में सूर्यकुमार की जगह रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था. रोहित और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की, जबकि दूसरे मैच के हीरो ईशान किशन तीसरे नंबर पर उतरे. सूर्यकुमार को बाहर करने पर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर काफी आहत हैं. गंभीर ने टीम मैनेजमेंट को इसके लिए खरी-खोटी सुनाई है. 

गौतम गंभीर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, 'अगर मैं सूर्यकुमार की जगह होता, तो निश्चित रूप से मुझे भी दुख पहुंचता. वह 21 नहीं, 30 साल के हैं. मनीष पांडे के साथ क्या हुआ है, इस पर भी कोई बात नहीं करता. संजू सैमसन को देखिए, कोई भी सवाल नहीं पूछता है कि वह कहां हैं? अगर आपने किसी को टीम में रखा है, तो उनके खेल को देखना चाहिए. आप उन्हें तीन-चार मैचों में मौका दीजिए, उसके बाद ही पता चल पाएगा कि वह कहां पर स्टैंड करते हैं.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'जब तक आपको टीम मैनेजमेंट का समर्थन नहीं मिलता, आप सफल नहीं होते. ईशान किशन को देखिए ... एक अर्धशतक और फिर नंबर 3 पर बैटिंग. '

गंभीर ने आगे कहा, 'सूर्यकुमार को नहीं खिलाने का नुकसान भारतीय टीम को हो सकता है. उदाहरण के लिए, इस साल होने वाले टी20 विश्व कप के दौरान श्रेयस अय्यर चोटिल हो जाते हैं, तो आपके पास क्या विकल्प है. ऐसे में अगर सूर्यकुमार को आपने आजमाया हुआ है, तो वह टीम के लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं. मुझे आशा है कि ऐसा नहीं होगा, मुझे पसंद नहीं है कि कोई घायल हो.'

भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 8 विकेट से हार मिली थी. इस हार के साथ ही भारत पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे हो गया है. सीरीज का चौथा मैच गुरुवार को खेला जाना है.

Advertisement
Advertisement