scorecardresearch
 

सुनील गावस्कर की 49 साल पुरानी कैप की होगी ऑनलाइन नीलामी

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर की 1971 के इंग्लैंड दौरे पर पहनी गई कैप और राष्ट्रीय टीम के वर्तमान कोच रवि शास्त्री की कोचिंग किट क्रिकेट के उन सामानों में शामिल हैं, जिन्हें ऑनलाइन नीलामी में खरीदा जा सकता है.

Advertisement
X
Sunil Gavaskar (India’s 1971 tour of England-Getty)
Sunil Gavaskar (India’s 1971 tour of England-Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सर ज्योफ्री बायकॉट के संग्रह में कई यादगार चीजें हैं
  • वह कैप भी शामिल है, जिसे गावस्कर ने 1971 में पहना था
  • नीलामी में माइकल होल्डिंग की एक शर्ट भी शामिल है

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर की 1971 के इंग्लैंड दौरे पर पहनी गई कैप और राष्ट्रीय टीम के वर्तमान कोच रवि शास्त्री की कोचिंग किट क्रिकेट के उन सामानों में शामिल हैं, जिन्हें ऑनलाइन नीलामी में खरीदा जा सकता है.

Advertisement

क्रिस्टी की इस नीलामी में सर ज्योफ्री बायकॉट का संग्रह तथा टी20 चैरिटी क्रिकेट से जुड़ी वस्तुएं शामिल हैं. नीलामी 27 अक्टूबर से ऑनलाइन शुरू हो गई है. सर ज्योफ्री बायकॉट के संग्रह में कई यादगार चीजें हैं. इनमें वह बल्ला भी शामिल हैं, जिससे उन्होंने प्रथम श्रेणी मैचों में 100वां शतक पूरा किया था.

ये भी पढ़ें - जब विरोधी खिलाड़ी ने गावस्कर को 'चुपके' से डांटा- शतक नहीं बनाना क्या?

उन्होंने हेडिग्ले में 11 अगस्त 1977 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज टेस्ट मैच में घरेलू दर्शकों के सामने यह उपलब्धि हासिल की थी. इस बल्ले के 30 से 50 हजार पौंड (लगभग 28.95 - 48.25 लाख रुपये) मिलने की संभावना है.

देखें: आजतक LIVE TV 

नीलामी में माइकल होल्डिंग की एक शर्ट भी शामिल है, जिन्होंने 14 मार्च 1981 को ब्रिजटाउन में बायकॉट को शून्य पर आउट किया था. इस पर होल्डिंग के हस्ताक्षर है. बायकॉट के संग्रह में ही वह कैप भी शामिल है, जिसे गावस्कर ने 1971 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर पहना था.

Advertisement

क्रिस्टी की दूसरी नीलामी टी20 चैरिटी क्रिकेट नीलामी में भी क्रिकेट इतिहास से जुड़ी कई यादगार वस्तुएं शामिल हैं. यह नीलामी 16 नवंबर तक चलेगी.

Advertisement
Advertisement