scorecardresearch
 

पहलवान गीता फोगट की शादी में शामिल होंगे आमिर खान, देंगे खास तोहफा

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इस सप्ताह महिला पहलवान गीता फोगट की शादी में शामिल होंगे. महावीर सिंह फोगट की बड़ी बेटी गीता फोगट अंतरराष्ट्रीय रेसलिंग चैंपियन, कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट रही है.

Advertisement
X
गीता फोगट और आमिर खान
गीता फोगट और आमिर खान

Advertisement

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इस सप्ताह महिला पहलवान गीता फोगट की शादी में शामिल होंगे. महावीर सिंह फोगट की बड़ी बेटी गीता फोगट अंतरराष्ट्रीय रेसलिंग चैंपियन, कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट रही है.

आमिर खान खास तोहफा देंगे गीता को
गीता की शादी में आमिर खान उन्हें एक खास तोहफा देने जा रहे हैं और यह कुछ और नहीं बल्कि एक पिता द्वारा दिया जाने वाला शादी का जोड़ा है. परंपरागत रीति-रिवाज से होने वाली इस शादी में आमिर लड़की वालों की तरफ से शामिल होंगे. गीता की शादी 20 नवंबर को हरियाणा के बलाली गांव में होने जा रही है और आमिर खुद शादी की सारी तैयारियों पर ध्यान दे रहे है.

विदेशी पहलवान गीता की शादी में शामिल होंगी
पहलवान मारवा अमरी रविवार को चरखी दादरी में गीता फोगट की शादी में बतौर मेहमान शामिल होंगी. मारवा ने कहा कि उन्होंने इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं. वह अपने साथ शादी में पहनने वाली ड्रेस भी लाई हैं. यहां अपने मित्रों के साथ विचार विमर्श करके वह तय करेंगी कि उन्हें इस शादी में क्या पहनना है. इसके अलावा याना रैटिगन के साथ इस शादी में शामिल हो रही हैं. मारवा ने कहा कि उन्होंने भारत के बारे में बहुत कुछ सुन रखा है. उनके मन में इस देश के लिए बहुत आदर है और यहां की बहुत सी चीज़ें ट्यूनीशिया से मिलती जुलती हैं.

Advertisement
Advertisement