भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट में भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों में जीत के लिए भूख नहीं दिखाई दे रही है. सीरीज में एक जीत दर्ज करने के बाद लगातार दो शर्मनाक हार झेलने वाली टीम इंडिया ओवल टेस्ट के पहले दिन से ही बैकफुट पर है.
दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों के हाव-भाव को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि वे इस मैच में भी हार स्वीकार कर चुके हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ज्योफ्री बॉयकॉट ने भी टीम इंडिया को जमकर लताड़ा है. बॉयकॉट ने कहा है कि भारतीय खिलाड़ी जान गए हैं कि वे ओवल टेस्ट हार चुके हैं.
बॉयकॉट ने हालांकि कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी की पहली पारी में 82 रनों की पारी की तारीफ भी की. बॉयकॉट ने कहा कि भारत को धोनी का शुक्रगुजार होना चाहिए, क्योंकि उन्हीं की बदौलत भारत पहली पारी में 148 रन बना सका. बॉयकॉट के मुताबिक, 'भारतीय खिलाड़ी जान चुके हैं कि वे लंदन टेस्ट हार चुके हैं. यह दिल को दुखाने वाला है, क्योंकि लंदन टेस्ट में अभी काफी समय बचा हुए है. अब इस स्थिति से खुद को यह विश्वास दिलाना कि इस मैच को जीता जा सकता है, बेहद कठिन है.'
बॉयकॉट ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा, 'हम धोनी को गैर परंपरागत खिलाड़ी कह सकते हैं, लेकिन स्विंग और तेज उछाल वाली पिचों पर शॉट देर से खेलते हैं. आप कई बार शॉट लेने में चूक सकते हैं, लेकिन वह इससे डरते नहीं हैं और जब भी खराब गेंद आती है वह अच्छा शॉट लगाते हैं.'
बॉयकॉट ने मुरली विजय सहित स्लिप पर लगाए गए भारतीय फील्डरों की भी आलोचना की. मुरली ने वरुण एरोन की गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक का कैच छोड़ दिया था. बॉयकॉट ने इस सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के हीरो रहे भुवनेश्वर कुमार पर भी निशाना साधा. बॉयकॉट ने कहा, 'यह देखकर दिमाग भन्ना जाता है कि वे सही दिशा में सोच तक नहीं सकते. भुवनेश्वर 78 मील प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी करते हैं, जिस पर वह बाउंसर डालते हैं.'