scorecardresearch
 

विश्व फुटबॉल रैंकिंगः जर्मनी नंबर वन, तीन पायदान ऊपर चढ़ा भारत

विश्व चैंपियन जर्मनी चौथी बार फुटबॉल महाकुंभ में परचम लहराने के दम पर फीफा विश्व रैंकिंग में फिर से शीर्ष पर काबिज हो गया है. भारत ने भी अपनी रैंकिंग में कुछ सुधार किया है और तीन पायदान ऊपर 151वें नंबर पर पहुंच गया है.

Advertisement
X

विश्व चैंपियन जर्मनी चौथी बार फुटबॉल महाकुंभ में परचम लहराने के दम पर फीफा विश्व रैंकिंग में फिर से शीर्ष पर काबिज हो गया है. इस बीच भारत ने भी अपनी रैंकिंग में कुछ सुधार किया है और वह तीन पायदान ऊपर 151वें नंबर पर पहुंच गया है.

Advertisement

जर्मनी ने ब्राजील के रियो डि जनेरियो में खेले गये विश्व कप फाइनल में अर्जेंटीना को 1-0 से हराया था, जिससे उसे एक पायदान का फायदा हुआ और वह फिर से दुनिया की नंबर एक टीम बन गई.

लियोनेल मेस्सी की अगुवाई वाली अर्जेंटीना का विश्व चैंपियन बनने का सपना पूरा नहीं हो पाया, लेकिन गुरुवार को जारी ताजा विश्व रैंकिंग में उसे भी तीन स्थान का फायदा हुआ है और वह जर्मनी के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गया है.

नीदरलैंड ने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया और तीसरा स्थान हासिल किया. इससे वह 12 पायदान की लंबी छलांग लगाकर तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. मेजबान ब्राजील विश्व कप में चौथा स्थान ही हासिल कर पाया और इसका असर उसकी रैंकिंग पर भी पड़ा है. वह चार पायदान नीचे सातवें स्थान पर खिसक गया, लेकिन कोलंबिया चार पायदान ऊपर चौथे और बेल्जियम छह पायदान ऊपर पांचवें स्थान पर पहुंचने में सफल रहे.

Advertisement

उरूग्वे भी एक पायदान ऊपर छठे स्थान पर काबिज हो गया है. नीदरलैंड की तरह कोस्टारिका ने भी 12 पायदान की लंबी छलांग लगाई है और वह 16वें स्थान पर पहुंच गया है.

फ्रांस सात पायदान के सुधार के साथ शीर्ष दस में जगह बनाने में सफल रहा, लेकिन 2010 का चैंपियन स्पेन को पहले दौर में बाहर होने का नुकसान भुगतना पड़ा और वह सात स्थान नीचे आठवें नंबर पर खिसक गया.

Advertisement
Advertisement