जर्मनी के हनोवर शहर में जर्मनी और नीदरलैंड के बीच होने वाला फ्रेंडली फुटबॉल मैच स्टेडियम में एक संदिग्ध सामान मिलने के बाद रद्द कर दिया गया. जर्मन फुटबॉल टीम के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से मैच रद्द होने की सूचना दी गई.
The #GERNED game has been cancelled. #DieMannschaft are under police protection and have been escorted to a safe place.
— Germany (@DFB_Team_EN) November 17, 2015
स्टेडियम में संदिग्ध सामान मिलने के बाद रद्द हुआ मैच
खबरों के मुताबिक स्टेडियम में संदिग्ध सामान मिलने के बाद पूरा स्टेडियम खाली करा लिया गया. सामान की अब तक पहचान नहीं हुई है. स्टेडियम में की गयी घोषणाओं में लोगों को घर जाने की सलाह दी गई. मैच शुरू होने से करीब डेढ़ घंटा पहले जब स्टेडियम खाली कराने का आदेश आया तब अधिकतर प्रशंसक स्टेडियम के बाहर ही इंतजार कर रहे थे.
मर्केल भी आने वाली थीं मैच देखने
जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल सहित सरकार के कई सदस्य मैच देखने के लिए आने वाले थे. पेरिस हमलों के बाद वे यह संदेश देना चाहते थे कि जर्मनी आतंकवाद के सामने नहीं झुकेगा. सुरक्षा कड़ी करते हुए मशीन गनों से लैस पुलिसवालों ने स्टेडियम को चारों तरफ से घेर लिया और शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी. मैच रद्द करने का तत्काल कोई कारण नहीं बताया गया लेकिन करीब एक घंटा पहले स्टेडियम के बाहर बम होने की धमकी मिली थी.