scorecardresearch
 

FIFA World Cup 2014: जर्मनी बना वर्ल्ड चैंपियन, अर्जेंटीना को 1-0 से हराया

फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में जर्मनी ने अर्जेंटीना को कांटे के मुकाबले में 1-0 से हरा दिया है. जर्मनी के मारियो गोट्जे ने 113वें मिनट में मैच का पहला और एकमात्र गोल किया. इस तरह से जर्मनी फुटबॉल की दुनिया का नया चैंपियन बन गया है.

Advertisement
X
13

मारियो गोट्जे के अतिरिक्त समय में किए गए गोल से जर्मनी रविवार रात को फाइनल में अर्जेंटीना को 1-0 से हराकर फुटबॉल का वर्ल्ड चैंपियन बन गया. मैच के निर्धारित समय तक गोलरहित छूटने के बाद मरकाना स्टेडियम में 113वें मिनट में वह क्षण आया जब गोट्जे ने गोल दागकर अर्जेंटीना के लाखों प्रशंसकों का दिल तोड़कर जर्मनी को खुशी से सरोबार कर दिया. इसके साथ लियोनेल मेस्सी का माराडोना की बराबरी करने का सपना भी टूट गया.

Advertisement

जानवरों पर भी सिर चढ़कर बोला फुटबॉल वर्ल्डकप का नशा

विश्व कप में सर्वाधिक 16 गोल करने वाले मिरोस्लोव क्लोस की जगह मैदान पर उतरे गोट्जे ने एक अन्य स्थानापन्न खिलाड़ी आंद्रे शुर्ले के बाएं छोर से दिए गए क्रॉस को अपनी छाती पर रोका और शानदार वॉली से उसे गोल तक पहुंचा दिया जिससे जर्मनी 24 साल के बाद फिर से विश्व चैंपियन बनने में सफल रहा. जर्मनी का यह कुल चौथा और एकीकरण के बाद यह पहला खिताब है. इससे पहले पश्चिम जर्मनी ने 1954, 1974 और 1990 में खिताब जीता था. जर्मनी अब ब्राजील के रिकॉर्ड पांच खिताब से केवल एक खिताब पीछे है. जीत के बाद जर्मन कप्तान फिलिप लैम ने कहा, ‘हमने जो हासिल किया वह अविश्वसनीय है. हमारे पास सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत खिलाड़ी हैं या नहीं, यह मायने नहीं रखता आपको केवल सर्वश्रेष्ठ टीम चाहिए.’

Advertisement

मिलिए स्‍टार फुटबॉलर्स की खूबसूरत पार्टनर्स से...

मरकाना स्टेडियम में जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल सहित 74,738 दर्शकों को जब लग रहा था कि मैच पेनल्टी शूटआउट तक चला जाएगा तब 22 वर्षीय गोट्जे ने गोल दागकर जर्मनी सहित ब्राजील के प्रशंसकों को भी खुश कर दिया जो अपने पड़ोसी देश अर्जेंटीना की हार देखना चाहते थे.

ब्राजील नहीं गए इन फुटबॉल सितारों ने भी की खूब मस्ती

अर्जेंटीना ने 1978 और 1986 में खिताब जीता था लेकिन तीसरी बार चैंपियन बनने का उसका इंतजार फिर से बढ़ गया है. संयोग से जर्मनी ने इससे पहले अपना आखिरी खिताब भी अर्जेंटीना को हराकर ही जीता था. मेस्सी के पास गोल करने के कुछ अच्छे अवसर आए थे लेकिन वह उनका नहीं भुना पाए और आखिर में अर्जेंटीना को मौके गंवाना महंगा पड़ा. मेस्सी के पांवों का जादू खेल के नौवें मिनट में देखने को मिला. उन्होंने दाएं छोर से गेंद संभाली और उसे अच्छी तरह से ड्रिबल करते हुए मैट हैमल्स को पीछे छोड़ा. अपनी गजब की तेजी और नियंत्रण से वह पेनल्टी एरिया तक पहुंचे लेकिन बास्टिन श्वेंसटीगर ने उनका प्रयास नाकाम कर दिया. गहरे नीले रंग की शर्ट के साथ उतरे अर्जेंटीना के फॉरवर्ड गोंजालो हिगुएन ने 21वें मिनट में गोल करने का मौका गंवाया. इसके बाद उन्होंने 30वें मिनट में इजेक्विल लावेजी के क्रॉस पर गोल दाग दिया था. हिगुएन इसका जश्न भी मनाने लग गए थे लेकिन ऑफ साइड होने के कारण यह गोल नहीं माना गया.

Advertisement

FIFA वर्ल्‍डकप ने बदल दी मेरी जिंदगी: शकीरा

अर्जेंटीना के कोच अलेजांड्रो साबेला ने भी माना कि उनकी टीम ने अच्छे मौके गंवाए जिससे वह जर्मनी से 1990 के फाइनल में मिली 0-1 की हार का बदला नहीं चुकता नहीं कर पाए.

FIFA WC 2014: मिलिए मेक्सिको के जादुई गोलकीपर से

मैच के दौरान जर्मनी को चोटों से भी जूझना पड़ा. मैच से पहले वार्म अप के दौरान मिडफील्डर खामी खेडिरा चोटिल होकर बाहर हो गए. उनकी जगह चुने गए क्रिस्टोफर क्रैमर को भी घायल होने के कारण 31वें मिनट में मैदान छोड़ना पड़ा. शुर्ले उनके स्थान पर मैदान पर उतरे. जर्मनी निर्धारित समय के आखिरी क्षणों में अधिक आक्रामक दिखा. इस बीच बैंडिक्ट होवेडी और और क्रूस मौकों का फायदा नहीं उठा पाए. जर्मनी के लिए कई यादगार गोल करने वाले क्लोस अपेक्षित तेजी नहीं दिखा पाए और 87वें मिनट में उनकी जगह गोट्जे को मैदान में बुलाया गया, क्लोस बाहर जा रहे थे तब दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया.

तस्‍वीरों में देखिए जर्मनी के खिलाडि़यों ने कैसे मनाया जीत का जश्‍न

जर्मनी अतिरिक्त समय के शुरू से ही गोल की तलाश में दिखा. शुर्ले ने अल्जीरिया के खिलाफ अतिरिक्त समय के शुरू में गोल दागा था. उनके पास आज फिर से इसका मौका था लेकिन वह रोमेरो को छकाने में नाकाम रहे. अर्जेंटीना को अतिरिक्त समय में अच्छा मौका 97वें मिनट में मिला जब मिमार्कोस रोजो ने पलासियो को पास दिया जो नेयुर के ऊपर से गेंद गोल में डालने में सफल नहीं हो पाए. इसके बाद 113वें मिनट में गोट्जे का गोल निर्णायक बन गया. जर्मनी विश्व चैंपियन बन गया और उसके गोलकीपर मैनुएल नेयुर को गोल्डन ग्लोव का पुरस्कार मिला.

Advertisement
Advertisement