सौरव घोषाल और जोशना चिनप्पा की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी राष्ट्रमंडल खेलों की स्क्वाश स्पर्धा के मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई जिन्हें अंतिम 16 में बाय मिला.
भारतीय जोड़ी का सामना तीसरी वरीयता प्राप्त मलेशिया के निकोल डेविड और ओंग बेंग ही से होगा. उन्होंने कनाडा के एंड्रयू मैकडगल और स्टेफनी एडमिसन को 11-3, 11-5 से मात दी.
सुबह जोशना और घोषाल ने नौवी वरीयता प्राप्त स्काटलैंड के एलेन क्लाइने और फ्रानिया गिलेन बुचर्ट को 11-9, 11-5 से हराया था.
वहीं पुरूष और महिला युगल में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई. पुरूष युगल में गौरव नांदराजोग और सिद्धार्थ सूचडे की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को मलेशिया के छठी वरीयता प्राप्त मोहम्मद अजलन इस्कंदर और मोहम्मद नफीजवान अदनान ने 11-9, 11-7 से हराया.
संदीप जांगडा और हरिंदर पाल संधू की 11वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को स्काटलैंड के पांचवीं वरीयता प्राप्त एलेन क्लाइने और हैरी लीच ने 11-5, 11-5 से मात दी.
महिला युगल में गैर वरीय अनाका ए और सुरभि मिश्रा को तीसरी वरीयता प्राप्त जेनी डंकल्फ और लौरा मासारो ने 11-6, 11-1 से हराया.