खेल मंत्री एमएस गिल और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने राष्ट्रमंडल खेलों के लिए नये सिरे से तैयार किये गये श्यामा प्रसाद मुखर्जी तैराकी परिसर का उद्घाटन किया.
इस स्टेडियम के नवीनीकरण पर 377 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं और 5000 लोगों की क्षमता वाले इस आधुनिक स्टेडियम में एल्यूमीनियम की अंडाकार छत लगाई गई है.इस मौके पर राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी, खेल और युवा मामलों के राज्य मंत्री प्रतीक पाटिल और भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सयान चटर्जी भी मौजूद थे.
गिल ने उद्घाटन के बाद कहा, ‘‘यह बेहतरीन परिसर है और इंजीनियरिंग का बेजोड़ नमूना है। इसमें सभी आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं जो मेलबर्न खेलों से भी बेहतर है.’’
गिल ने साथ ही कहा कि भारोत्तोलन स्टेडियम और जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम अगले कुछ दिनों में तैयार हो जाएगा और एक अगस्त तक इन्हें आयोजन समिति के सुपुर्द कर दिया जाएगा.