scorecardresearch
 

गिल ने फेनेल से कहा, अधिकारी नहीं एथलीट लाओ

राष्ट्रमंडल खेलों से कई स्टार खिलाड़ियों के हटने पर कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए खेल मंत्री एमएस गिल ने सीजीएफ अध्यक्ष माइक फेनेल से कहा कि अधिकारियों के दलबल के बजाय वह चैंपियन्स को नयी दिल्ली लायें.

Advertisement
X

राष्ट्रमंडल खेलों से कई स्टार खिलाड़ियों के हटने पर कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए खेल मंत्री एमएस गिल ने सीजीएफ अध्यक्ष माइक फेनेल से कहा कि अधिकारियों के दलबल के बजाय वह चैंपियन्स को नयी दिल्ली लायें.

Advertisement

जमैका के फर्राटा धावक उसैन बोल्ट और अन्ने फ्रेजर के तीन से 14 अक्‍टूबर के बीच होने वाले खेलों में भाग नहीं लेने के फैसले के बाद स्काटिश साइकिलिंग स्टार क्रिस होए ने भी अपना नाम वापस ले लिया है. गिल ने कहा कि यदि स्टार खिलाड़ी नहीं आएंगे तो ये खेल अपनी चमक खो देंगे.

खेल मंत्री ने कहा, ‘‘स्टार एथलीट इन खेलों से अलग होते जा रहे हैं. मैं फेनेल से कहना चाहता हूं वे अपने अधिकारियों के बजाय बोल्ट, फ्रेजर, होए जैसे स्टार खिलाड़ियों को लेकर यहां आएं . वे इस देश के लोगों के लिये मुख्य आकषर्ण का केंद्र होंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ राष्ट्रमंडल खेल अधिकारियों की बैठक नहीं खेल प्रतियोगिता है. इन खिलाड़ियों के हटने से न तो मुझे और ना ही आयोजन समिति को खुशी हो रही है.’’

Advertisement

गिल ने कहा कि वह सभी राष्ट्रमंडल खेलों के खेल मंत्रियों की चार अक्‍टूबर को होने वाली बैठक में यह मुद्दा उठायेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर यह मसला उठाऊंगा. यदि ये स्टार नहीं आते तो हमारे सारे प्रयास बेकार चले जाएंगे. लोग कहेंगे कि यदि आपको और सुरेश (कलमाड़ी) को ही दौड़ना था तो इतना अधिक पैसा क्यों खर्च किया गया.’’बीजिंग ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता होए ने स्‍कॉटलैंड राष्ट्रमंडल खेल को बताया कि वह दिल्ली में होने वाले खेलों के लिये उपलब्ध नहीं रहेंगे. होए ने 2002 और 2006 राष्ट्रमंडल खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता था.

गिल ने कहा, ‘‘होए के साथ क्या हुआ क्या ब्रिटिश साईकिलिंग फेडरेशन ने उनसे कहा कि वे यूरोपीय चैंपियनशिप में भाग लें ताकि लंदन में 2012 में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई कर सकें.’’ उन्होंने कहा, ‘‘एशियाई खेल, यूरोपीय चैंपियनशिप और दक्षिण अमेरिकी चैंपियन के जरिये ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया जा सकता है और इसलिए सभी उन्हें प्राथमिकता दे रहे हैं. वे राष्ट्रमंडल खेलों में भाग नहीं लेना चाहते जो अलग तरह की खेल प्रतियोगिता है.’

’गिल ने कहा, ‘‘ मैं फिर से फेनेल से आग्रह करता हूं कि वे इन खिलाड़ियों को यहां लेकर आएं ना कि हजारों अधिकारियों को. लोग अधिकारियों को नहीं खिलाड़ियों को देखना चाहते हैं. यह खिलाड़ियों की नैतिक जिम्मेदारी है कि वे आयें और खेलें । मुझे ‘ ए ’ सूची के खिलाड़ी चाहिए न कि ‘ बी ’ और ‘ सी ’ वर्ग के.’’

Advertisement
Advertisement