scorecardresearch
 

आईपीएल में सहवाग के लगातार तीन मैन ऑफ द मैच के रेकॉर्ड की बराबरी की ग्लेन मैक्सवेल ने

ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल को आईपीएल7 में मंगलवार को लगातार तीसरे मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया. इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के उनके साथी और पहले दिल्ली डेयर डेविल्स के लिए खेलने वाले वीरेंद्र सहवाग ही ऐसा कर चुके हैं.

Advertisement
X

ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल को आईपीएल7 में मंगलवार को लगातार तीसरे मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया. इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के उनके साथी और पहले दिल्ली डेयर डेविल्स के लिए खेलने वाले वीरेंद्र सहवाग ही ऐसा कर चुके हैं.

Advertisement

किंग्स इलेवन की तीसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद पर 72 रन की जीत के बाद मैक्सवेल ने स्वीकार किया कि शतक पूरा नहीं कर पाने का उन्हें मलाल है. उन्होंने कहा, यहां विकेट थोड़ा सा भिन्न था. भाग्य ने भी मेरा साथ दिया. मैंने प्रवाह बनाए रखने की कोशिश की. कुछ खास क्षेत्रों में शाट लगाने का प्रयास किया. यही मेरी रणनीति थी. मैं कुछ खास गेंदबाजों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा था. उन्होंने कहा, अच्छा होता यदि मैं शतक बना लेता. इस बार कम से कम लक्ष्य का पीछा करते समय तो मैंने अपना विकेट नहीं गंवाया. मैं टीम के लिये स्कोर करना चाहता हूं.

शिखर ने कैच का रोना रोया
मैच के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान शिखर धवन ने कहा कि मैक्सवेल का कैच टपकाना महंगा पड़ा. डेविड वार्नर ने आस्ट्रेलिया के अपने इस साथी का उस समय कैच छोड़ दिया था जब वह 13 रन पर थे. धवन ने कहा, हमने कई कैच छोड़े और मैक्सवेल इसका फायदा उठाकर बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रहा. इससे हमारे सामने बहुत बड़ा लक्ष्य आ गया था. उन्होंने हालांकि अपने बल्लेबाजों की भी आलोचना की और इसे उनकी बहुत बड़ी असफलता करार दिया. धवन ने कहा, हमने शुरू में ही काफी विकेट गंवा दिए थे. यह बल्लेबाजी में बहुत बड़ी असफलता थी. जब आप कैच छोड़ते हो और यह सब कुछ होता है तो निश्चित तौर पर बल्लेबाजों पर थोड़ा दबाव बन जाता है. हमें अपनी बल्लेबाजी पर काम करना होगा और अधिक रन बनाने होंगे.

Advertisement
Advertisement