scorecardresearch
 

मैकग्रा का दावा- सचिन तेंदुलकर ने मेरे साथ स्लेजिंग की थी

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ग्लेन मैकग्रा ने भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पर स्लेजिंग करने का आरोप लगाया है. मैकग्रा ने दावा किया है कि सचिन तेंदुलकर ने भी उनके साथ मैदान पर स्लेजिंग की थी.

Advertisement
X
ग्लेन मैकग्रा
ग्लेन मैकग्रा

Advertisement

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ग्लेन मैकग्रा ने भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पर स्लेजिंग करने का आरोप लगाया है. मैकग्रा ने दावा किया है कि सचिन तेंदुलकर ने भी उनके साथ मैदान पर स्लेजिंग की थी.

'द हिन्दू' के मुताबिक चेन्नई में एक कार्यक्रम में कमेंट्री के दौरान मैकग्रा ने ये दावा किया. मैकग्रा की मानें तो 'एक ऑस्ट्रेलियन को हारा हुआ और धोखेबाज कहने से ज्यादा बड़ा कोई अपमान नहीं हो सकता'.

ग्लेन मैकग्रा ने कहा कि जब दुनिया की बाकी क्रिकेट टीमें स्लेजिंग करे तो कोई बात नहीं, लेकिन जब ऑस्ट्रेलियाई करते हैं तो वो फिर खबर बन जाती है. पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की मानें तो दूसरी टीमें भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर के साथ स्लेजिंग करते हैं लेकिन वो इसे मुद्दा नहीं बनाते और चुप रह जाते हैं. वहीं जब ऑस्ट्रेलियन कुछ करते हैं, दूसरे खिलाड़ी शिकायत करने पहुंच जाते हैं.

Advertisement

मैकग्रा का कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई जुनून के साथ क्रिकेट खेलते हैं, जिस वजह से वो मैदान पर कुछ कह देते हैं, लेकिन बाहर निकलते ही वो इन बातों को भूल जाते हैं और यह ऑस्ट्रेलियन संस्कृति का हिस्सा है.

यही नहीं, मैकग्रा ने श्रीलंका की टीम को स्लेजिंग के मामले में सबसे ज्यादा खराब बताया. जब उनसे पूछा गया कि उनके साथ खेलने वाला कौन-सा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सबसे ज्यादा स्लेजिंग करता था तो उन्होंने मैथ्यू हेडन का नाम लिया. हालांकि उन्होंने बताया कि हेडन गली में फील्डिंग करते थे और इसी वजह से वो सबकी नजरों से बच जाते थे.

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम स्लेजिंग को लेकर जानी जाती है. यह टीम हमेशा विरोधियों के खिलाफ इसे हथियार के तौर पर इस्तेमाल करती है. माना जा रहा है कि आगामी दौरे पर भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर इसका सहारा ले सकते हैं.

Advertisement
Advertisement