राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों को लेकर भारतीय व्यवस्था की खामियां निकालने वाली अंतराष्ट्रीय मीडिया ने कल दुनियाभर को चकाचौंध कर देने दिल्ली में हुए इन खेलों के उद्घाटन समारोह के बाद भारत की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि ‘भारत ने कर दिखाया’.
भारत की कड़ी आलोचना करने वाले दो बड़े राष्ट्रमंडल देशों आस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के अखबारों ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में गत रात दो घंटे तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रम को शीषर्क दिया ‘एक प्राचीन देश ने अपने हृदय को पूरे विश्व के लिये खोल दिया’, भारत ने उद्घाटन के अवसर पर विश्वभर के लिये अपने दरवाजे खोल दिये’, भारत ने खेलों से जुड़े कलंक धो डाला.’ ब्रिटेन के लोगों ने बीबीसी टेलीविजन पर इस बेहद भव्य कार्यक्रम का भरपूर लुत्फ उठाया. ब्रिटेन के ‘द गार्डियन’ ने टिप्पणी की, ‘भारत ने अपना सम्मान गर्व से उंचा किया. यह एक महान शो था.’’ पत्र ने कहा कि यह पूरा आयोजन भारत के लिये गौरव का क्षण था जो कि तैयारियों को लेकर आलोचना के घेरे में आ गया था .
‘द डेली टेलीग्राफ’ ने सुर बदलते हुए कहा कि तमाम गतिरोधों के बाद भी पूरा कार्यक्रम बहुत ही शानदार तरीके संपन्न हुआ .
द डेली टेलीग्राफ ने लिखा, ‘आयोजन स्थल पर किसी भी चीज के गिरने की कोई घटना नहीं हुई और साउंड सिस्टम में कोई गड़बड़ी नहीं आई. आयोजन स्थल पर एक भी कुत्ता भटकते हुए दिखायी नहीं दिया. राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों में कई कमियां निकलकर सामने आई थी लेकिन भारत को पता था कि इसे कैसे संभालना है.’ ‘द डेली मेल ने भारत की प्रसंशा करने में कंजूसी दिखाते हुए लिखा कि भारत ने दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में सदियों पुरानी संस्कृति दिखाई. पत्र ने कहा, ‘राष्ट्रमंडल खेल उद्घाटन समारोह की शुरूआत अद्भुत रही लेकिन असली लड़ाई अभी आगे है.’{mospagebreak} मेल ने बताया कि विश्व भर के दो अरब टेलीविजन सेट पर दर्शकों ने भारतीय संस्कृति, परंपरा का आनंद लिया. इस दौरान जवाहर लाल नेहरू की एक भी परत नहीं गिरी. घपला करने वाले आयोजकों ने दावा किया था कि उद्घाटन की रात सब कुछ सामान्य रहेगा और उन्होंने यह साबित कर दिखाया.
राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन को लेकर आयोजकों पर बरसने वाली आस्ट्रेलियाई मीडिया के सुर बदलते हुए दिखाई दिये. आस्ट्रेलियाई अखबार ‘द डेली टेलिग्राफ’ ने कहा, ‘भारत ने शानदार उद्घाटन आयोजित करके अपना सर्वोत्तम चेहरा विश्व के समक्ष पेश किया . इस पूरे समारोह में वह सबकुछ था जिसका वादा आयोजकों ने किया था.’
आस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध अखबार ‘द सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ ने लिखा कि यह कार्यक्रम अपेक्षा से कहीं अधिक शानदार था. पत्र ने लिखा, ‘दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में एक और आश्चर्यजनक घटना हुई. बीती रात हुआ उद्घाटन समारोह सभी आशंकाओं को धता बताते हुए बेहद शानदार रहा.’ हेराल्ड ने कहा, ‘कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच इस पूरे आयोजन में भारत की अद्भुत संस्कृति को पेश किया गया.’ द आस्ट्रेलियन ने लिखा कि इस भव्य समारोह ने भारत की परेशानियों को खत्म कर दिया. उसने लिखा, ‘आतंकवादी हमलों के खतरे, एक पुल के गिरने, अव्यवस्थित खेल गांव, डेंगू बुखार का पहला मामला सामने आने के बावजूद भी भारत ने शानदार उद्घाटन समारोह आयोजित किया.’
विश्व महाशक्ति अमेरिका के अखबारों ने राष्ट्रमंडल खेलों के भव्य उद्घाटन समारोह की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि भारत ने तमाम निराशाजनक खबरों को दरकिनार कर बेहतरीन कार्यक्रम अंजाम दिया.
प्रसिद्ध अमेरिकी समाचार पत्र न्यूयार्क टाइम्स ने लिखा, ‘राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन से जुड़ी तमाम निराशाजनक खबरों के बीच भारत ने बहुत ध्यान से बनाये गये उद्घाटन समारोह कार्यक्रम को बेहद शानदार ढंग से अंजाम दिया.’ टाइम्स ने कहा, ‘इस दौरान आकषर्क वेशभूषा में सजे सैकड़ों वादकों ने कई संगीतमय कार्यक्रम पेश किये. कार्यक्रम में विश्व का सबसे बड़ा हीलियम से भरा गुब्बारा और नृत्य करती कठपुतलियां पेश की गई.’
अमेरिका के ही प्रसिद्ध बिजनेस अखबार ‘वाल स्ट्रीट जनरल’ ने लिखा, ‘तमाम गतिरोधों के बावजूद बेहद शानदार ढंग से आयोजित किये गये राष्ट्रमंडल खेल उद्घाटन समारोह के दौरान भारतीय संस्कृति के सभी रंग निकलकर सामने आये.’