scorecardresearch
 

पहले भारत दौरे में स्टार गोल्फर टाइगर वुड्स ईगल से चूके, मजाक में बोले, हां मैं नर्वस हूं

दुनिया के सबसे महान गोल्फ प्लेयर टाइगर वुड्स पहली बार भारत आए हैं. मंगलवार को उन्होंने दिल्ली गोल्फ क्लब में एक नुमाइशी खेल में जलवा दिखाया. इस दौरान वह ईगल लगाने से तो चूक गए, मगर पांचवे होल पर बर्डी लगाया. इस दौरान उन्होंने एक सवाल के जवाब में मजाकिया लहजे में कहा, हां मैं काफी नर्वस हूं.

Advertisement
X

दुनिया के सबसे महान गोल्फ प्लेयर टाइगर वुड्स पहली बार भारत आए हैं. मंगलवार को उन्होंने दिल्ली गोल्फ क्लब में एक नुमाइशी खेल में जलवा दिखाया. इस दौरान वह ईगल लगाने से तो चूक गए, मगर पांचवे होल पर बर्डी लगाया. इस दौरान उन्होंने एक सवाल के जवाब में मजाकिया लहजे में कहा, हां मैं काफी नर्वस हूं.

Advertisement

प्रदर्शनी मैच के लिए नीली टीशर्ट और काली पतलून के साथ वुड्स ने सफेद कैप पहन रखी थी. उन्होंने मैच की एक बेहतरीन शॉट के साथ शुरुआत की. दुनिया के नंबर एक गोल्फर ईगल लगाने से चूक गए लेकिन पांचवें होल पर बर्डी लगाया. उनका दूसरा शॉट होल से चार फीट दूर रह गया. टाइगर को हीरो मोटरकॉर्प के सीईओ और प्रबंध निदेशक पवन मुंजाल लेकर आए हैं जो खुद गोल्फ के बड़े शौकीन हैं.टाइगर दौरे में मुंजाल और उनके कुछ मेहमानों के साथ कुछ होल खेलेंगे.

मदन लाल और मुरली कार्तिक भी पहुंचे
नुमाइशी खेल शुरू होने से पहले टीवी प्रस्तोता एलेन विल्किंस ने वुड्स से पूछा कि क्या वह नर्वस हैं, तो उन्होंने मजाक में कहा , हां, मैं नर्वस हूं. इस बीच इंडियन गोल्फ यूनियन के अध्यक्ष ने वुड्स को उनके पहले भारत दौरे पर एक स्मृति चिह्न प्रदान किया. वुड्स की एक झलक पाने के लिये गोल्फ कोर्स पर 2000 से अधिक लोग जमा थे. क्रिकेटर मदन लाल और मुरली कार्तिक भी मेहमानों में शामिल थे.

Advertisement
Advertisement