scorecardresearch
 

ड्रेसिंग रूम में है अच्छा माहौल इसलिए जीत रहे हैं हमः धोनी

देश में आईपीएल विवाद को लेकर जारी घटनाक्रम के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शांत दिखे और उन्होंने ‘ड्रेसिंग रूम के अच्छे माहौल’ को टीम की सफलता का श्रेय दिया और कहा कि सभी एक दूसरे की सफलता के लिए खुश हैं.

Advertisement
X
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी

देश में आईपीएल विवाद को लेकर जारी घटनाक्रम के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शांत दिखे और उन्होंने ‘ड्रेसिंग रूम के अच्छे माहौल’ को टीम की सफलता का श्रेय दिया और कहा कि सभी एक दूसरे की सफलता के लिए खुश हैं.

Advertisement

कप्तान ने हालांकि साफ किया कि वह टी 20 विश्वकप के अलावा किसी अन्य सवाल का जवाब नहीं देंगे लेकिन कहा कि टीम की सफलता की कुंजी टीम के सदस्यों पर निर्भर करती है.

धोनी ने बांग्लादेश पर जीत दर्ज करने के बाद कहा, ‘हमारे ड्रेसिंग रूम का अच्छा माहौल है. खिलाड़ी एक दूसरे की सफलता का आनंद ले रहे हैं और एक दूसरे को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. आपके इर्दगिर्द कई चीजें होती हैं लेकिन आपको अपने काम पर ध्यान देना होता है.’

मीडिया प्रबंधक ने कहा था कि धोनी केवल उसी सूरत में आएंगे अगर भारत कोई मैच हार जाता है लेकिन कप्तान पहले से तय संवाददाता सम्मेलन में पहुंचे. वह इस सवाल को टाल गये कि क्या कप्तानी छोड़ने संबंधी चर्चाएं सही हैं या नहीं.

Advertisement

इससे पहले, मैच के बाद धोनी ने कहा था कि वह मैदान पर थोड़ा समय बिताना चाहते थे इसलिए चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करने गये.

Advertisement
Advertisement