पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल ने घोषणा की है कि राज्य इस साल भगत सिंह पंजाब खेलों का आयोजन करेगा. इसके साथ ही बादल ने राज्य के खेल विभाग को राज्य में खेल संस्कृति को नया रूप देने के लिये विश्वभर में मशहूर 125 पंजाबी खिलाडि़यों की नियुक्ति को अंतिम रूप देने का भी आदेश दिया.
भगत सिंह खेलों का आयोजन करेगा पंजाब
पंजाब ओलंपिक संघ (POA) के पदाधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बादल ने POA से मान्यता प्राप्त प्रत्येक खेल संघ को दो लाख रूपये अनुदान देने की घोषणा भी की. उन्होंने बेहतर प्रशिक्षण के लिये जिलों में स्टेडियमों और खेल ढांचे के नवीनीकरण पर भी जोर दिया.
पूर्व पंजाब और पश्चिम पंजाब खेलों का भी होगा आयोजन
बादल ने कहा कि शहीद भगत सिंह पंजाब राज्य खेलों के अलावा सरकार इस साल पूर्व पंजाब और पश्चिम पंजाब खेल टूर्नामेंट का भी आयोजन करेगी. बादल के मुताबिक इस टूर्नामेंट में पांच पारंपरिक खेलों का आयोजन किया जाएगा. इस समारोह में बादल ने पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे ओलंपियन हरदयाल सिंह के लिये दो लाख रूपये की मदद की भी घोषणा की आपको बता दें कि हरदयाल देहरादून में रह रहे हैं.
इनपुट भाषा