scorecardresearch
 

पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ने सरकार से पूर्व बॉक्सरों की मदद करने की अपील की

बॉक्सर मैरी कॉम ने सरकार से कोलकाता में बेहद गरीबी में जिंदगी बिता रहे पूर्व राष्ट्रीय मुक्केबाज कृष्णा राउत की मदद करने की अपील की है.

Advertisement
X
मैरी कॉम (फाइल फोटो)
मैरी कॉम (फाइल फोटो)

बॉक्सर मैरी कॉम ने सरकार से कोलकाता में बेहद गरीबी में जिंदगी बिता रहे पूर्व राष्ट्रीय मुक्केबाज कृष्णा राउत की मदद करने की अपील की है.

Advertisement

बहुत गरीबी में जी रहे हैं राउत
पश्चिम बंगाल के लिए राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके 43 वर्षीय राउत हावड़ा की खुली नालियों में कीटाणुनाशक का छिड़काव कर अपना गुजर बसर कर रहे हैं. बेहद कम आय होने के बावजूद राउत बच्चों को निशुल्क मुक्केबाजी का प्रशिक्षण देते हैं और अब उन्होंने मदद के लिए पश्चिम बंगाल सरकार से गुहार लगाई है.

सरकार को उनकी मदद करनी चाहिए
मैरीकॉम ने पत्रकारों से कहा, 'मुझे उनके बारे में खास नहीं पता. लेकिन निश्चित तौर पर कुछ पूर्व मुक्केबाज मुफलिसी का जीवन बसर करने के लिए मजबूर हैं. सिर्फ वही नहीं मणिपुर में भी कुछ मुक्केबाज हैं जो इसी समस्या से गुजर रहे हैं. मुझे नहीं पता कि उन्हें नौकरियां क्यों नहीं मिलीं. मैंने ऐसे कुछ लोगों को छोटा-मोटा व्यवसाय करते देखा है, और मुझे यह सब देखकर बेहद दुख होता है, उनके लिए मैं व्यथित हो उठती हूं.'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'यदि राउत वास्तव में एक अच्छे मुक्केबाज हैं तो किसी न किसी को उनकी मदद के लिए आगे आना होगा या खुद राउत को मदद के लिए सरकार से गुहार लगानी होगी.'आपको बता दें कि राउत ने अखिल भारतीय इन्विटेशनल मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 1982 में सिल्वर जबकि 1987 में गोल्ड मेडल जीता था.

-इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement