scorecardresearch
 

हॉकी स्टार मोहम्मद शाहिद को सरकार की तरफ से मदद की पेशकश

शाहिद बुधवार को वाराणसी से दिल्ली पहुंचे हैं. वह काफी महीनों से बीमार हैं. लेकिन बीते कुछ दिनों से उनकी हालत और खराब हो गई है. उनके लीवर और किडनी से जुड़ी दिक्कत हुई है.

Advertisement
X

Advertisement

हॉकी स्टार मोहम्मद शाहिद गुड़गांव के अस्पताल में अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. इस बीच सरकार ने उनके परिवार को मदद की पेशकश की है. शुक्रवार दोपहर खेल राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

दूसरी तरफ भारतीय हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी धनराज पिल्लै ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूर्व राष्ट्रीय कप्तान मोहम्मद शाहिद के उपचार में मदद करने की अपील की है जिनकी यकृत और गुर्दे की समस्या से स्थिति गंभीर है.

बता दें कि शाहिद बुधवार को वाराणसी से दिल्ली पहुंचे हैं. वह काफी महीनों से बीमार हैं. लेकिन बीते कुछ दिनों से उनकी हालत और खराब हो गई है. उनके लीवर और किडनी से जुड़ी दिक्कत हुई है.

56 वर्षीय मोहम्मद शाहिद के बेटे मोहम्मद सैफ ने 'इंडिया टुडे' से बातचीत में बताया कि 'फिलहाल कुछ भी कहा नहीं जा सकता है. वो बीते 4-5 महीनों से बीमार है. हमें नहीं पता था बीमारी इतनी गंभीर हो जाएगी. उन्हें पहले पेट में दर्द हुआ और अब स्थिति बेहद खराब हो गई है. ऐसी भी अफवाह थी कि उन्हें डेंगू है लेकिन यह झूठ है. मैं उनके प्रशंसकों से अपील करता हूं कि उनकी सलामती की दुआ करें.'

Advertisement
Advertisement