scorecardresearch
 

सरकार एशियाई खेलों के लिए मैनेजर को नहीं भेजने के फैसले पर कायम

सरकार आगामी एशियाई खेलों में भारत के प्रतिनिधित्व वाली 28 में से 23 स्पर्धाओं के लिए किसी मैनेजर को नहीं भेजने के अपने फैसले पर कायम है.

Advertisement
X
एशियन गेम्स 2014 के शुभंकर
एशियन गेम्स 2014 के शुभंकर

सरकार आगामी एशियाई खेलों में भारत के प्रतिनिधित्व वाली 28 में से 23 स्पर्धाओं के लिए किसी मैनेजर को नहीं भेजने के अपने फैसले पर कायम है.

Advertisement

खेल मंत्रालय ने 19 सितंबर से चार अक्टूबर तक होने वाले खेलों के लिए बुधवार को 679 सदस्यीय भारतीय दल को मंजूरी दी थी लेकिन इस दौरान पांच खेलों को छोड़कर बाकी सभी के मैनेजरों को बाहर कर दिया था. आईओए ने इससे पहले 942 खिलाड़ियों और अधिकारियों की सूची सौंपी थी.

प्रधानमंत्री कार्यालय से सलाह मशविरे के बाद खेल मंत्रालय की सूची में जिन मैनेजर के नाम हैं उनमें टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की मां नसीम मिर्जा, राजन एफ ईरानी (गोल्फ), वीके ढाल (निशानेबाजी), रामअवतार सिंह जाखड़ (वालीबाल) और केडी सिंह (नौकायन) शामिल है.

मंत्रालय ने साथ ही आईओए और राष्ट्रीय खेल महासंघों को अपने खर्चे पर मैनेजर भेजने से भी रोक दिया है.

आईओए ने मंत्रालय से आग्रह किया था कि वह मैनेजरों को भारतीय दल के साथ नहीं भेजने के फैसले पर पुनर्विचार करे लेकिन सरकार ने कहा कि जारी की गई सूची अंतिम है और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा.

Advertisement

भारतीय खेल प्राधिरण के महानिदेशक जिजि थामसन ने कहा, ‘हम सूची में कोई बदलाव नहीं कर रहे हैं. इसलिए किसी मैनेजर के नाम को शामिल नहीं किया जाएगा. सूची अंतिम है.’

Advertisement
Advertisement