scorecardresearch
 

पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच बन सकते हैं ग्रांट फ्लावर

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड देश की ओर से सर्वाधिक मैच खेलने वाले इंजमाम उल हक को राष्ट्रीय टीम का बल्लेबाजी कोच बनने के लिए मनाने में असफल रहा है और यह अहम पद अब जिंबाब्वे के ग्रांट फ्लावर को दिया जा सकता है.

Advertisement
X
ग्रांट फ्लावर (फाइल फोटो)
ग्रांट फ्लावर (फाइल फोटो)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड देश की ओर से सर्वाधिक मैच खेलने वाले इंजमाम उल हक को राष्ट्रीय टीम का बल्लेबाजी कोच बनने के लिए मनाने में असफल रहा है और यह अहम पद अब जिम्बाब्वे के ग्रांट फ्लावर को दिया जा सकता है.

Advertisement

पीसीबी सूत्रों के अनुसार फ्लावर ने इस पद के लिए आवेदन किया था लेकिन पीसीबी की प्राथमिकता इंजमाम हैं जिन्होंने पाकिस्तान के लिए 120 टेस्ट खेले हैं और 2003 से 2007 तक कप्तान रहे.

एक सूत्र ने कहा, 'बोर्ड को इंजमाम के मामले में अब तक सफलता नहीं मिली है क्योंकि वह अपने व्यवसाय और धार्मिक गतिविधियों को लेकर व्यस्त है और वह पूरे समय टीम के साथ रहने की स्थिति में नहीं है.’

अंतत: इंजमाम को बल्लेबाजी सलाहकार की भूमिका दी जा सकती है लेकिन अब बोर्ड संभावित बल्लेबाजी कोच के रूप में फ्लावर पर भी गौर कर रहा है. फ्लावर पहले भी अंतर्राष्ट्रीय टीमों के साथ काम कर चुके हैं और वह उन हाई प्रोफाइल विदेशियों में शामिल हैं जिन्होंने कोचिंग पद के लिए आवेदन किया है.

मोइन खान, हारून राशिद और इंतिखाब आलम की मौजूदगी वाली बोर्ड की कोचिंग समिति सोमवार को बैठक करके विभिन्न कोचिंग पदों के लिए पीसीबी अध्यक्ष को नामों की सिफारिश करेगी.

Advertisement
Advertisement