जिंबाब्वे के पूर्व क्रिकेटर ग्रांट फ्लावर अब पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को बल्लेबाजी के गुर सिखाएंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने फ्लावर को अगले दो साल के लिए नेशनल टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया.
बोर्ड ने बयान में कहा कि इंग्लैंड के पूर्व मुख्य कोच एंडी के बड़े भाई ग्रांट 1 अगस्त को पाकिस्तानी टीम से जुड़ेंगे. पीसीबी के मुताबिक, 'ग्रांट फ्लावर को कोचिंग समिति की सिफारिश पर दो साल के लिए बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है.'
इस समिति में इंतिखाब आलम, मोइन खान और हारुन रशीद शामिल हैं. पीसीबी के बयान में कहा गया है कि टीम के मुख्य कोच वकार यूनिस ने कोचिंग समिति के फ्लावर को नियुक्त करने के फैसले पर सहमति जताई है.