स्पॉट फिक्सिंग को लेकर लंबी चुप्पी के बाद आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला ने कहा है कि दोषियों को सजा मिलेगी और इस मुद्दे पर 19 और 20 तारीख को बीसीसीआई चेन्नई में एक बैठक करेगी.
आज तक पर सट्टेबाजी के सिंडिकेट का खुलासा
आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग की खबर आई तो पूरा देश जैसे गुस्से से उबल पड़ा. सबने एक सुर में क्रिकेट को दाग लगाने वालों को जल्द से जल्द और सख्त से सख्त सजा की मांग कर डाली
लेकिन, बीसीसीआई की तरफ से सिवाय एक प्रेस बयान के और कुछ नहीं आया था. 24 घंटे बीत गए, खामोशी ही खामोशी थी. आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला तक चुप बैठे थे. आखिरकार छत्तीस घंटे बाद राजीव शुक्ला ने चुप्पी तोड़ी, कहा- गुनहगारों को नहीं बक्शा जाएगा.
अंडरवर्ल्ड से है 'Spot Fixing' का गहरा नाता
क्रिकेट को लेकर सवाल उठने लगे. देश भर में बवाल मचने लगा. अब बीसीसीआई को लगने लगा कि कुछ तो करना पड़ेगा. डेढ़ दिन के बाद फैसला हुआ कि फिक्सिंग के मुद्दे पर दो दिन बाद चेन्नई में बैठक करेंगे. उन्नीस और बीस मई को बीसीसीआई के वर्किंग कमेटी की मीटिंग है. अब देखें फिक्सिंग जैसे कलंकित मुद्दे पर देर से जागी बीसीसीआई दुरुस्त जागी है या फिर बस दिखाने के लिए जागी है.