गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने महिला क्रिकेट वर्ल्डकप की मेजबानी से इनकार कर दिया है. एसोसिएशन ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के विरोध के चलते ये फैसला लिया है.
गौरतलब है कि पहले ये मैच मुंबई में होने थे लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से बीसीसीआई ने गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन से मेजबानी का अनुरोध किया था. बीसीसीआई ने आईसीसी को चिट्ठी लिखकर जानकारी दे दी है. साथ ही बीसीसीआई ने आईसीसी को कुछ सलाह भी दी है.
बीसीसीआई ने यह वर्ल्डकप दो देशों में कराने की सलाह दी है जिसमें पाकिस्तान के मैच किसी और एशियाई देश में खेले जाएं और बाकी के मैच भारत में.
बीसीसीआई की एक सलाह यह भी है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस टूर्नामेंट से बाहर रहने के लिए मनाया जाए. बीसीसीआई की एक सलाह यह भी है कि पूरे वर्ल्डकप को किसी और एशियाई देश में स्थानांतरित कर दिया जाए या फिर ये आगे बढ़ा दिया जाए.