scorecardresearch
 

अश्विन के न खेलने से मिला फायदाः मोहम्मद हफीज

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद हफीज ने पहले ट्वेंटी 20 मैच में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को अंतिम एकादश में शामिल करने के भारत के फैसले पर हैरानी जताते हुए कहा कि इससे उनकी टीम को फायदा हुआ.

Advertisement
X
मोहम्मद हफीज
मोहम्मद हफीज

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद हफीज ने पहले ट्वेंटी 20 मैच में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को अंतिम एकादश में शामिल करने के भारत के फैसले पर हैरानी जताते हुए कहा कि इससे उनकी टीम को फायदा हुआ. पाकिस्तान ने यह मैच पांच विकेट से जीता.

Advertisement

हफीज ने कहा, ‘अश्विन उनकी टीम में नहीं था और हमारी योजना थी कि यदि हम नयी गेंद अच्छी तरह से खेल लेते हैं तो उनके पास विश्वस्तरीय स्पिनर नहीं है. मैं जानता हूं कि युवराज शानदार फॉर्म में है लेकिन यदि आपके पास विश्वस्तरीय स्पिनर नहीं है तो हम दबदबा बना सकते हैं.’ भारत इस मैच में तीन तेज गेंदबाजों इशांत शर्मा, अशोक डिंडा और भुवनेश्वर प्रसाद के साथ उतरा था. स्पिन विभाग की जिम्मेदारी युवराज सिंह और रविंदर जडेजा पर थी.

जडेजा ने 2.4 ओवर किये और 29 रन लुटाये. भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी ओवर करने का जिम्मा भी जडेजा को सौंपा जिस पर शोएब मलिक ने विजयी छक्का लगाया था.

धोनी ने हालांकि अश्विन को बाहर रखने के फैसले का बचाव किया. उन्होंने कहा कि अश्विन नयी गेंद के साथ अधिक सफल रहा है.

Advertisement

अश्विन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2010 में पदार्पण किया था. तब से यह केवल दूसरा मैच था जिसमें वह नहीं खेले. इससे पहले वह इंग्लैंड के खिलाफ विश्व ट्वेंटी 20 चैंपियनशिप का औपचारिक मैच नहीं खेले थे.

अश्विन से जब उनको बाहर किये जाने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने दार्शनिक अंदाज में जवाब दिया, ‘यहां तक कि फर्नांडो टोरेस को भी चेल्सी की तरफ से खेलते हुए बाहर बैठना पड़ता है.’

Advertisement
Advertisement