scorecardresearch
 

मुश्किलों से लड़ अंबर पर छाने को तैयार अंबाती रायडू

शानदार तकनीक और लाजवाब टेम्परामेंट के मालिक भारत के स्टाइलिश बल्लेबाज अंबाती रायडू आज अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं.

Advertisement
X
अंबाती रायडू
अंबाती रायडू

शानदार तकनीक और लाजवाब टेम्परामेंट के मालिक भारत के स्टाइलिश बल्लेबाज अंबाती रायडू आज अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं. रायडू भारत के उन खिलाड़ियों में हैं जिनको प्रतिभा होने के बावजूद भी बहुत ज्यादा लाइमलाइट नहीं मिला. लगभग 11 साल तक घरेलू क्रिकेट की भट्टी में पकने के बाद रायडू को 24 जुलाई 2013 को जिंबाब्वे के खिलाफ अपना डेब्यू करने का मौका मिला.

Advertisement

रायडू को उनके शुरुआती दिनों से ही अगला सचिन तेंदुलकर कहा जाने लगा था. उनके अद्भुत टैलेंट को देखते हुए 2004 अंडर-19 वर्ल्ड कप में उन्हें भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया और उनकी कप्तानी में भारत ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया.

2002 में रायडू ने अपने पहले ही रणजी सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन कर सनसनी फैला दी. उन्होंने हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए एक ही मैच की पहली पारी में डबल सेंचुरी और दूसरी पारी में शतक जड़ कर भारतीय क्रिकेट में हंगामा मचा दिया. हालांकि इसे किस्मत नहीं तो और क्या कहा जाए कि रायडू की कप्तानी में खेलने वाले इरफान पठान, सुरेश रैना और दिनेश कार्तिक को उनसे पहले भारत के लिए खेलने का मौका मिल गया.

2007 में शुरू हुए इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) में खेलने के कारण बीसीसीआई ने रायडू पर बैन लगा दिया. जिसके चलते वह घरेलू क्रिकेट के ढांचे से दूर हो गए. हालांकि 2009 में आईसीएल के साथ अपना करार तोड़कर रायडू बीसीसीआई द्वारा संचालित ढांचे में शामिल हुए.

Advertisement

अपने जीवन में एक के बाद एक उतार चढ़ाव देखने वाले रायडू भारत के उन गिने चुने खिलाड़ियों में शुमार हैं, जो टीम के लिए किसी भी नंबर पर बैटिंग कर सकते हैं. जितने मौके भारत के कुछ खिलाड़ियों को मिले हैं उतना मौका अगर रायडू को भी मिला तो निश्चित ही उनका नाम भी भारत के बड़े खिलाड़ियों की सूची में होगा.

अंबाती रायडू का क्रिकेटिंग रिकॉर्डः

 

वन डे

घरेलू

आईपीएल

टी-20

मैच

16

85

81

1

रन

378

5501

1710

3

औसत

42.00

46.22

26.72

-

उच्चतम स्कोर

64*

201

81

3*

Advertisement
Advertisement