scorecardresearch
 

धनराज पिल्लै को Happy B'day

1989 में भारतीय हॉकी टीम में एक खिलाड़ी ने डेब्यू किया था. इस खिलाड़ी ने भारतीय हॉकी को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया. धनराज पिल्लै का जन्म 16 जुलाई 1968 को हुआ था.

Advertisement
X
धनराज पिल्लै
धनराज पिल्लै

1989 में भारतीय हॉकी टीम में एक खिलाड़ी ने डेब्यू किया था. इस खिलाड़ी ने भारतीय हॉकी को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया. धनराज पिल्लै का जन्म 16 जुलाई 1968 को हुआ था. धनराज इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो चार ओलंपिक (1992, 1996, 2000, and 2004), चार वर्ल्ड कप (1990, 1994, 1998, and 2002), चार चैंपियंस ट्रॉफी (1995, 1996, 2002, and 2003) और चार एशियन गेम्स (1990, 1994, 1998, and 2002) में खेल चुके हैं.

Advertisement

इसके अलावा धनराज पिल्लै बैंकॉक एशियन गेम्स में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी थे. 1994 में सिडनी में हुए वर्ल्ड कप में वो एकमात्र ऐसे भारतीय थे जिसे वर्ल्ड इलेवन में शामिल किया गया था. खेल रत्न और पद्मश्री रह चुके धनराज को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. पिल्लै फिलहाल भारतीय हॉकी टीम के मैनेजर हैं.

 

Advertisement
Advertisement