scorecardresearch
 

'लाल बजरी' के बादशाह नडाल को जन्मदिन मुबारक

स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुके हैं और अपने बर्थडे के मौके पर ही उन्हें यह मुकाबला खेलना है. नडाल का जन्म 3 जून 1986 को स्पेन के मनाकोर में हुआ था.

Advertisement
X
राफेल नडाल
राफेल नडाल

स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुके हैं और अपने बर्थडे के मौके पर ही उन्हें यह मुकाबला खेलना है. नडाल का जन्म 3 जून 1986 को स्पेन के मनाकोर में हुआ था. नडाल को लाल बजरी का बादशाह कहा जाता है. उन्होंने रिकॉर्ड 9 बार फ्रेंच ओपन खिताब भी जीता है.

Advertisement

नडाल को क्वार्टर फाइनल में पिछले साल के अपने खिताबी प्रतिद्वंद्वी और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया को नोवाक जोकोविक से भिड़ेंगे. दोनों के बीच ये 44वां मुकाबला होगा. नडाल ने जोकोविक को 23 बार हराया जबकि 20 बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.

खास बात ये है कि नडाल को कभी 'लाल बजरी' यानी कि फ्रेंच ओपन में जोकोविक के खिलाफ कभी हार का सामना नहीं करना पड़ा है.

Happy B'day to Nadal:

 

Advertisement
Advertisement