scorecardresearch
 

टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने में नौवें नंबर पर पहुंचे टर्बनेटर

बांग्लादेशी ओपनर इमरानुल केएस को आउट करते ही हरभजन के टेस्ट विकेटों की संख्या 415 हो गई और वो टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में 10 नंबर से आगे बढ़कर 9वें नंबर पर आ गए,

Advertisement
X
हरभजन सिंह
हरभजन सिंह

हरभजन सिंह को इस लम्हे का इंतजार दो सालों से था, और आखिरकार फतुल्लाह टेस्ट के आखिरी दिन वो लम्हा आ ही गया जब भज्जी ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में 9वें स्थान पर काबिज पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम को पीछे छोड़ दिया.

Advertisement

बांग्लादेशी ओपनर इमरानुल केएस को आउट करते ही हरभजन के टेस्ट विकेटों की संख्या 415 हो गई और वो टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में 10 नंबर से आगे बढ़कर 9वें नंबर पर आ गए, उनसे पहले इस सूची में 9वें नंबर पर मौजूद अकरम ने 104 टेस्ट मैचों में 414 विकेट लिए थे.जबकि भज्जी अब तक 102 टेस्ट मैचों में 415 विकेट ले चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में पहले तीन स्थानों पर स्पिनरों का ही कब्जा है.

पहले नंबर पर श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन हैं जिन्होंने 133 टेस्ट मैचों में 800 विकेट लिए हैं जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद शेन वॉर्न के 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट हैं. 132 मैचों में 619 विकेटों के साथ पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं.

Advertisement
Advertisement