scorecardresearch
 

एक खराब दिन के लिये इतने कठोर मत बनो, हरभजन सिंह ने युवराज सिंह का बचाव किया

श्रीलंका के खिलाफ विश्व ट्वेंटी20 फाइनल गंवाने के बाद अपनी धीमी बल्लेबाजी के कारण आलोचनायें झेल रहे भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह को टीम के साथी और करीबी मित्र हरभजन सिंह का समर्थन मिला है जिन्होंने प्रशंसकों से आग्रह किया है कि वे एक खराब दिन के लिये इतने कठोर नहीं बने.

Advertisement
X
हरभजन सिंह
हरभजन सिंह

श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड ट्वेंटी20 फाइनल गंवाने के बाद अपनी धीमी बल्लेबाजी के कारण आलोचनाएं झेल रहे भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह को टीम के साथी और करीबी मित्र हरभजन सिंह का समर्थन मिला है जिन्होंने प्रशंसकों से आग्रह किया है कि वे एक खराब दिन के लिये इतने कठोर नहीं बने.

Advertisement

एक खराब दिन और हम इतने कड़वे बन गये: हरभजन
हरभजन ने ट्वीट किया, 'यह देखकर हैरानी हो रही है कि हर कोई युवराज को दोषी ठहरा रहा है. इस शख्स ने हमें दो विश्व कप में जीत दिलायी है. भारत का वह एक दुर्लभ मैच विजेता है. खेल के समीक्षक युवराज की आलोचना कर रहे हैं. ऑनलाइन प्रशंसक उनकी 21 गेंद में महज 11 रन की पारी पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं जिससे भारतीय टीम सिर्फ 130 रन का लक्ष्य खड़ा कर सकी जिसे श्रीलंका ने 17.5 ओवर में हासिल कर टी20 विश्व कप खिताब अपने नाम किया.

हरभजन ने इस बायें हाथ के बल्लेबाज के बारे में कहा, 'पहले अंडर 19 विश्व कप से लेकर नेटवेस्ट और 2007 टी20 से लेकर 2011 विश्व कप तक, मुझे ऐसा कोई खिलाड़ी बता दो जिसने बड़े मैचों में इतना कुछ किया हो. एक खराब दिन और हम इतने कड़वे बन गये'.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement