scorecardresearch
 

वर्ल्ड टी20 संभावितों की सूची जारी, भज्जी को शामिल किया गया, भाटिया के चयन से हैरानी

आईसीसी वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के संभावितों की सूची जारी कर दी गई है. बांग्लादेश में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए संभावितों की सूची में सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को जगह नहीं दी गई है जबकि अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह इसमें शामिल हैं.

Advertisement
X
हरभजन सिंह
हरभजन सिंह

आईसीसी वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के संभावितों की सूची जारी कर दी गई है. बांग्लादेश में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए संभावितों की सूची में सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को जगह नहीं दी गई है जबकि अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह इसमें शामिल हैं.

दिल्ली के आल राउंडर रजत भाटिया इसमें हैरानी भरा नाम है जबकि केरल के विकेटकीपर संजू सैमसन और पूर्व भारतीय अंडर-19 कप्तान उन्मुक्त चंद भी 16 मार्च से छह अप्रैल तक चलने वाले टूर्नामेंट के लिये संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं.

रेलवे के लेग स्पिनर कर्ण शर्मा को भी बीसीसीआई सचिव संजय पटेल द्वारा घोषित सूची में चुना गया है.

हरभजन को पिछले आईपीएल सत्र के प्रदर्शन का पुरस्कार मिला है जिसमें उन्होंने 6.15 के इकोनोमी रेट से 24 विकेट चटकाये थे.

गंभीर भारत की वनडे या टेस्ट टीम में नहीं हैं, वह वीरेंद्र सहवाग के साथ टीम में जगह बनाने से चूक गये. सहवाग पिछले कुछ समय में खराब फार्म से जूझ रहे हैं.

इरफान और यूसुफ पठान, चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय भी संभावित खिलाड़ियों सूची में नहीं हैं.

संभावित खिलाड़ी इस प्रकार हैं: शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, अंजिक्य रहाणे, अम्बाती रायुडू, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, विनय कुमार, स्टुअर्ट बिन्नी, मोहित शर्मा, केदार जाधव, युवराज सिंह, अमित मिश्रा, रजत भाटिया, संजू सैमसन, ईश्वर पांडे, उमेश यादव, उन्मुक्त चंद, मनदीप सिंह, हरभजन सिंह, वरूण आरोन, एस नदीम, पार्थिव पटेल, कर्ण शर्मा.

Advertisement
Advertisement