पाटीदार आरक्षण के लिए आंदोलन कर रहे पटेल नेता हार्दिक पटेल को हिरासत में ले लिया गया है. हार्दिक पटेल राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की ओर कूच कर रहे थे.
Hardik Patel detained as he was protesting outside Saurashtra Cricket Association Stadium in Rajkot. (earlier today) pic.twitter.com/MrQvZoqbvN
— ANI (@ANI_news) October 18, 2015
हार्दिक ने घोषणा की थी कि मैच के दौरान सभी टिकट पाटीदार समुदाय के लोग खरीद लेंगे और प्ले कार्ड के जरिये आरक्षण की अपनी मांग के लिए समर्थन जुटाएंगे.