scorecardresearch
 

हरिंदर पाल संधू ने बीच खेलों में पुरुष स्क्वॉश का गोल्ड जीता

भारत के हरिंदर पाल सिंह संधू ने हांगकांग के यिप टी फुंग को रोमांचक मुकाबले में हराकर एशियाई बीच खेलों की पुरुष स्क्वॉश टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीत लिया. संधू के गोल्ड के अलावा भारत को दो ब्रॉन्ज मेडल भी मिले जो कुश कुमार (पुरुष एकल) और अपराजिता बालामुरुकन (महिला सिंगल्स) ने जीते.

Advertisement
X
हरिंदर पाल सिंह संधू
हरिंदर पाल सिंह संधू

भारत के हरिंदर पाल सिंह संधू ने हांगकांग के यिप टी फुंग को रोमांचक मुकाबले में हराकर एशियाई बीच खेलों की पुरुष स्क्वॉश टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीत लिया. संधू के गोल्ड के अलावा भारत को दो ब्रॉन्ज मेडल भी मिले जो कुश कुमार (पुरुष एकल) और अपराजिता बालामुरुकन (महिला सिंगल्स) ने जीते.

Advertisement

वर्ल्ड रैंकिंग में 60वें स्थान पर काबिज हरिंदर अपने प्रतिद्वंद्वी से 23 स्थान ऊपर थे लेकिन मुकाबला काफी कठिन रहा. हरिंदर ने बाद में कहा, ‘यह बेहतरीन टूर्नामेंट है और मुझे देश के लिये गोल्ड जीतने पर गर्व है. यह यादगार सप्ताह रहा. पहले आईओए ने मुझे उद्घाटन समारोह में तिरंगा थामने की जिम्मेदारी सौंपी और अब मैं गोल्ड जीतकर लौट रहा हूं.’

इनपुटः भाषा

Advertisement
Advertisement