दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला ने वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ डाला है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में अमला ने वनडे करियर की 17वीं सेंचुरी सबसे कम पारियों में जड़ने का रिकॉर्ड बना डाला.
अमला से पहले ये रिकॉर्ड कोहली के नाम पर दर्ज था. कोहली ने 17वीं वनडे सेंचुरी 112वीं पारी में जड़ी थी. अमला ने ये कारनामा 98 पारियों में कर दिखाया. ये संयोग ही है कि विराट ने भी यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही बनाया था. अक्टूबर 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने 17वीं सेंचुरी जड़कर सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा था. गांगुली ने 17 वनडे सेंचुरी 170 पारियों में पूरी की थी. इस लिस्ट में अब अमला सबसे ऊपर पहुंच गए हैं.
उनके बाद कोहली (112 पारी), एबी डीविलियर्स (156 पारी), सौरव गांगुली (170 पारी), सईद अनवर (177 पारी) और क्रिस गेल (182 पारी) क्रम से हैं. अमला ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 115 गेंदों पर 102 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके निकले.
हालांकि अमला की शतकीय पारी बेकार हो गई क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 73 रनों से हार का सामना करना पड़ा.