scorecardresearch
 

अमला का 15वां वनडे शतक, दक्षिण अफ्रीका 93 रन से जीता

दक्षिण अफ्रीका ने हाशिम अमला के 15वें वनडे शतक की बदौलत पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में जिम्बाब्वे को 93 रन से शिकस्त देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली.

Advertisement
X
हाशिम अमला
हाशिम अमला

दक्षिण अफ्रीका ने हाशिम अमला के 15वें वनडे शतक की बदौलत पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में जिम्बाब्वे को 93 रन से शिकस्त देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका ने हाशिम अमला के 132 गेंद में नाबाद 122 रन की मदद से 50 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 309 रन बनाये थे. इमरान ताहिर और आरोन फांगिसो के तीन तीन विकेट की मदद से उसने जिम्बाब्वे की टीम को 49.5 ओवर में 216 रन पर समेट दिया.

सीरीज के दूसरे और तीसरे वनडे क्रमश: मंगलवार और गुरुवार को इसी स्टेडियम में खेले जायेंगे.

जिम्बाब्वे के लिये हैमिल्टन मास्काद्जा (61) और सीन विलियम्स (51) की अर्धशतकीय पारियां भी काम नहीं आ सकीं, इन दोनों ने चौथे विकेट के लिये 100 रन की भागीदारी निभायी. कप्तान एल्टन चिगुम्बुरा ने 36 रन का योगदान दिया.

इससे पहले सलामी बल्लेबाज अमला के 15वें शतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट पर 309 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. अमला ने पूरी पारी के दौरान बल्लेबाजी की और वह 132 गेंद पर 122 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने साथी सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि काक (63) के साथ पहले विकेट के लिये 109 और फाफ डु प्लेसिस (59) के साथ दूसरे विकेट के लिये 123 रन की दो महत्वपूर्ण शतकीय साझेदारियां की.

Advertisement

जिम्बाब्वे में शुरू में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. सुबह बादल भी छाये हुए थे लेकिन जिम्बाब्वे के युवा तेज गेंदबाज इसका फायदा नहीं उठा पाये. डि काक ने शुरू से तीखे तेवर अपनाये और केवल 42 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. उनके आउट होने के बाद रन गति कुछ धीमी पड़ी लेकिन बल्लेबाजी पावरप्ले के पांच ओवर में अमला और डुप्लेसिस ने 40 रन जोड़कर हिसाब बराबर कर दिया. डुप्लेसिस ने जान नयुम्बु की गेंद पर एक्स्ट्रा कवर पर कैच थमाया. अमला ने 120 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. कप्तान एबी डिविलियर्स (21) और जे पी डुमिनी (नाबाद 22) ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाये. अमला ने अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाये.

Advertisement
Advertisement